*✍️आबकारी उड़नदस्ता टीम प्रभारी रंजीत गुप्ता की ताबड़तोड़ कार्यवाही- तीन आरोपियों को 78 लीटर महुआ शराब के साथ जेल दाखिल की कार्यवाही….*

माननीय कलेक्टर रायगढ़ श्री भीम सिंह के मार्गदर्शन में एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री प्रकाश पाल के निर्देशन में आबकारी उड़नदस्ता टीम अवैध महुआ शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रखे हुए है..
इसी क्रम में आज दिनांक को मुखबिर की सूचना पर लामीदरहा थाना चक्रधरनगर निवासी छोटेलाल एक्का के कब्जे से 32 लीटर महुआ शराब जप्त की गई ..वही गोवर्धनपुर थाना चक्रधर नगर निवासी डमरूधर लकड़ा के कब्जे से 34 लीटर महुआ शराब जप्त की गई तथा गोवर्धनपुर थाना चक्रधर नगर निवासी सुनील खलखो के कब्जे से 12 लीटर महुआ शराब जप्त की गई.. तीनों आरोपियों को छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क 34(2) एवं 59 (क) के तहत दंडनीय एवं गैर जमानती अपराध करने पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में रिमांड हेतु प्रस्तुत किया गया.. जहां से तीनों को माननीय न्यायालय ने जेल दाखिल का आदेश प्रदान किया..
उक्त कार्यवाही उड़नदस्ता प्रभारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में की गई हमराह स्टाफ में नगर सैनिक कन्हैया साहू, निर्मल साव, अजय कसेर एवं महिला सैनिक उर्सेला एक्का एवं सरोज कंवर उपस्थित रहे।।



