Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
मनोरंजन

*✍️आज सोना हुआ इतना सस्ता जाने क्या है 10 ग्राम की कीमत….*

नई दिल्ली. सोने की कीमत (Gold Price) में गुरुवार गिरावट दर्ज की गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर का सोना 5 अगस्त को 09.30 बजे 10 ग्राम के (Gold Price Today) भाव 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 47,847 रुपये पर आ गया. गुरुवार को चांदी में भारी गिरावट (Silver Price Today) देखी गई. 5 अगस्त को चांदी वायदा 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 67,471 रुपये पर आ गई.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गुरुवार को सोने की कीमतों (Gold price) में गिरावट आई. हाजिर सोना 0110 GMT की गिरावट के साथ 0.1% गिरकर 1,810.50 डॉलर प्रति औंस हो गया. अमेरिकी सोना वायदा 0.1% की गिरावट के साथ 1,812.40 डॉलर पर बंद हुआ था. बुधवार को करीब तीन सप्ताह के शिखर को छूने के बाद चांदी 0.1% गिरकर 25.33 डॉलर प्रति औंस पर आ गई.. बता दें कि सोना पिछले साल के मुकाबले वर्तमान में 8,200 रुपये तक सस्ता मिल रहा है.

90,000 रुपये के स्‍तर को पार कर सकता है गोल्‍ड
कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्‍सीनेशन की रफ्तार बढ़ने के साथ दुनियाभर में सोने की कीमतों (Gold Prices) में उठापटक जारी है. इस बीच 25 करोड़ डॉलर के क्‍वाडरिगा इग्नियो फंड को संभालने वाले डिएगो पैरिला का कहना है कि गोल्‍ड की कीमतें अगले 3 से 5 साल के भीतर दोगुनी हो जाएंगी. इस दौरान सोने की अंतरराष्‍ट्रीय कीमत 3000-5000 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच सकता है. डिएगो के अनुमान को भारत के लिहाज से समझें तो अगले 5 साल में सोने की कीमतें 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्‍तर को पार कर सकती हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button