*✍️अब 11 अंकों का होगा मोबाइल नंबर, क्या है पूरा मामला पढ़े पूरी खबर✍️*
RGH NEWS टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) द्वारा शुक्रवार को दी गई नई सिफारिशों के अनुसार अब आपका मोबाइल नंबर 10 की बजाए 11 अंकों का हो सकता है। ट्राई के अनुसार मोबाइल नंबर को 10 की बजाए 11 अंकों का करने से देश में ज्यादा नंबर उपलब्ध हो पाएंगे। इन सिफारिशों के अनुसार लैंडलाइन ले मोबाइल नंबर पर फोन करने से पहले 0 लगाना अनिवार्य होगा। ट्राई ने अपने प्रस्ताव में कहा कि मोबाइल नंबर का पहला अंक अगर 9 रखा जाए तो 10 से 11 अंकों के मोबाइल नंबर पर स्विच होने से देश में कुल 10 अरब (1000 करोड़) नंबर्स की क्षमता हो जाएगी। ट्राई ने लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करते वक्त मोबाइल नंबर के आगे 0 लगाने का सुझाव दिया। वर्तमान में लैंडलाइन से इंटर-सर्विस एरिया मोबाइल कॉल्स के लिए नंबर की शुरुआत में 0 लगाने की जरूरत पड़ती है। लैंडलाइन नंबरों को 2 या 4 के सब-लेवल पर ले जाया जाए। कुछ दिन पहले कुछ ऑपरेटर्स ने 3, 5 और 6 से शुरू होने वाले नंबरों से लैंडलाइन कनेक्शन जारी किए थे लेकिन ये नंबर्स अब सेवा में नहीं हैं।