रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)
✍️अन्य प्रदेशों से 445 लोग आज ट्रेन से रायगढ़ आ रहे हैं, पढ़ें पूरी खबर✍️*

एसपी और कलेक्टर पहुंचे रायगढ़ रेलवे स्टेशन निरीक्षण के लिए
RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। कोविड-19 करना वायरस जब से पूरी दुनिया में अपने पैर पर सारा है तब से लेकर अब तक देश के सैकड़ों मजदूर अपनी जान जोखिम में डालकर अन्य प्रदेशों से हजारों की मीटर दूर पैदल साइकल और अन्य साधनों से अपने प्रदेश जा रहे हैं जिसे अब तक सैकड़ों की दुर्घटनाओं में मृत्यु हो चुकी है इन्हीं सब बातों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने इनके अपने घर जाने के लिए सुविधा मुहैया कराई है इसी कड़ी में आज अन्य प्रदेशों से अपने गिरी ग्राम रायगढ़ और जशपुर के लोगों को शासन की मदद से 445 लोगों को आज रात रायगढ़ लाने की व्यवस्था की गई है जिसमें इन्हें रायगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 में इनकी गाड़ी आकर रुकेगी उसके बाद इन्हें प्लेटफार्म नंबर 1 में मेडिकल ट्रीटमेंट के बाद बस से इन्हें इनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है



