*✍️अगर आप रोज 20 मिनट से लेकर एक घंटे तक चलते है पैदल तो इसके हो सकते है अनेक फायदे बीमारियो से रहेंगे दूर…जाने इसके फायदे…*

RGHNEWS दुनियाभर में वॉकिंग (Walking) को बेस्ट वर्कआउट की कैटेगरी में रखा जाता है. इसे किसी भी उम्र के लोग बिना किसी उपकरण के कर सकते हैं और वो भी कहीं भी. अगर आप रोज 20 मिनट से लेकर एक घंटे तक वॉक कर लेते हैं तो आपकी बॉडी को इससे कई फायदे (Benefits) मिलते हैं. ये ना केवल आपके फिटनेस (Fitness) को लंबी उम्र तक बरकरार रखता है बल्कि कई बीमारियों से भी बचाए रखता है. आइए जानते हैं पैदल चलने के क्या फायदे होते हैं.
1.हार्ट को बनाता है स्ट्रॉन्ग
हेल्थलाइन के मुताबिक, अगर आप रोज आधा घंटा वॉक करते हैं तो यह किसी भी तरह के कोरोनरी हार्ट डिजीज के खतरे को 19 प्रतिशत तक घटा देता है. अगर आप वॉक अधिक देर तक और अधिक स्पीड में करते हैं तो खतरे का चांस और भी घटता चला जाता है.
2.ब्लड शुगर को रखता है नियंत्रितअगर आप रोज खाना खाने के बाद वॉक करें तो आपका ब्लड शुगर नियंत्रित रहता है.एक शोध के मुताबिक, रोज खाने के बाद 15 मिनट की वॉक आपके ब्लड शुगर को कम रख सकता है.
3.ज्वाइंट पेन को करता है कम
अगर आपके हिप और घुटने की हड्डी में दर्द रहता है तो आपको रोज वॉक करना चाहिए. यह मसल्स को मजबूत बनाने और लूब्रीकेट करने में काफी मदद करता है. जिन लोगों को अर्थराइटिस है उन्हें तो वॉक जरूर करना चाहिए.
4.इम्यूनिटी करता है बूस्ट
अगर आपको तुरंत खांसी सर्दी हो जाती है तो आपको इम्यूनिटी बढ़ान के लिए वॉक करनी चाहिए. फ्लू के सिजन में 1000 लोगों पर शोध किया गया जिसमें पाया गया कि जो लोग रोजाना 30 से 45 मिनट वॉक करते हैं उनमें 45 प्रतिशत कम बीमार पड़ने की संभावना देखने को मिली.
5.दिमाग के लिए बेहतर
जो लोग हफ्ते में ईमानदारी से 2 घंटे भी वॉक करते हैं उनके ब्रेन की टिश्यू अधिक बेहतर तरीके से काम करते हैं जिससे उनमें ब्रेन स्ट्रोक का खतरा 30 फीसदी तक घट जाता है.
6.वजन रखता है कंट्रोल
जो लोग रोज 30 मिनट पैदल चलते हैं उनमें 50 फीसदी मोटापे की दर कम होती है. आपके मसल्स स्ट्रॉन्ग होते हैं और आप किसी भी तरह के काम को बिना आलस के करते हैं.



