*✍️अंतरराष्ट्रीय विश्व योग” दिवस पर योगाभ्यास एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन….*

*जेएसपीएल फाउंडेशन,जेपीएल तमनार की प्रतिबद्ध व सक्रिय भागीदारी*
*भारतवर्ष के संपूर्ण विश्व को योगमंत्र व योगदान पर विस्तृत परिचर्चा*
तमनार- जेएसपीएल फाउंडेशन, जेपीएल तमनार दौरा संस्थान के निकटस्थ ग्रामों तमनार, बांधापाली, कुंजेमुरा, कचकोबा, बुढ़िआ एवं बांधक्षेत्र के ग्राम राबो में 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग अभ्यास एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया! जिसमें शताधिक योगप्रेमी वरिष्ठ जनमानस, ग्रामीण महिलाएं एवं बच्चों ने योग के विभिन्न मुद्राओं पर योग अभ्यास में सहभागिता निभाते हुए इसे अपने दैनिक जीवनचर्या में सम्मिलित करने का शपथ लिया और योग अभ्यास किया!
उल्लेखनीय है कि विश्व योगा दिवस के एक दिन पहले से ही विभिन्न ग्रामों में भारी उत्साह देखा जा रहा था! एक दिन पहले से ही सभी योगप्रेमी योग अभ्यास के लिए दरी, मास्क एवं सैनिटाइजर व्यवस्था करने में लगे रहे और सूर्योदय के साथ ही विभिन्न ग्रामों में वीणापानी मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन व श्रद्धा सुमन स्वरूप पुष्प अर्पण के साथ योग दिवस का शुभारंभ योग प्रार्थना के साथ किया! इसके पश्चात योग के विस्तृत स्वरूप एवं विश्व योगा दिवस मनाने एवं इसमें भारतवर्ष के योगदान की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला गया! इस अवसर पर ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वक्रासन, भुजंगासन, कपालभारती, भ्रामरी एवं विभिन्न प्राणायामों के बारे में योगाभ्यास कराया गया और ध्यान संकल्प एवं शांतिपाठ के साथ विश्व योगा दिवस का समापन किया गया! उल्लेखनीय है की जेएसपीएल फाउंडेश, जेपीएल तमनार द्वारा संयंत्र के नजदीकी ग्रामों में कार्य कर रहे स्वास्थ्य संगिनियों द्वारा भी अपने अपने संबंधित 35 ग्रामों में योगाभ्यास एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं व ग्रामवासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया !