✍रिश्वत लेते महिला पटवारी को एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया✍

– ऋण पुस्तिका के नाम पर महिला पटवारी ले रही थी पैसे…
खरसिया / रायगढ़ ।। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज एक महिला पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। महिला पटवारी ऋण पुस्तिका को दुरूस्त करने की एवज में चार हजार रूपये की रिश्वत ले रही थी। गिरफ्तार महिला पटवारी का नाम सुमित्रा सिदार है।
मामला खरसिया के बड़े देवागांव का है। संजय साहू जमीन के एक मामले को लेकर अपने गांव की पटवारी सुमित्रा सिदार से संमर्क किया। पटवारी ने ऋण पुस्टिका को संसोधित करने के नाम पर संजय से चार हजार रूपए की रिश्वत की मांग की गई, जिसकी शिकायत संजय ने एंटी करप्शन ब्यूरों में की और पटवारी से हुई बातचीत की एक वाइस रिकार्डिंग भी सौंपी।
आज इस मामले में कार्रवाई करते हुये एंटी करप्शन की टीम ने आरोपी महिला पटवारी को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।