छत्तीसगढ़
✍प्रदेश में फिर मिले दो और कोरोना पाॅजिटिव , छत्तीसगढ़ में सुबह से अब तक 13 पॉजिटिव मरीज मिले..✍
बिलासपुर : बिलासपुर में आज दो और प्रवासी मजदूर कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। इनमें से एक तखतपुर का है और दूसरा बिल्हा का है । दोनों को बिलासपुर मेडिकल काॅलेज के कोविड वार्ड मेें भरती करा दिया गया है। जिला प्रशासन इस बात की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है कि वेे किन-किन लोगों के संपर्क में रहे। उनके संपर्क में आये सभी को क्वारंटाईन किया जाएगा। बिलासपुर में कल 5 मजदूर कोरोना पाजिटिव मिले थे। और आज दो , अब बिलासपुर में कोरोना पाजिटिव की संख्या सात हो गई है।
छत्तीसगढ़ में आज इसस पहले 11 कोरोना पाजिटिव मिले थे। बिलासपुर के दो को मिलाकर कुल 13 हो गए