होली की पूर्व संध्या पर उड़नदस्ता टीम की एक और कार्रवाई 18 लीटर महुआ और देसी प्लेन शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

Raigarh News :- होली के अवसर पर आबकारी उड़नदस्ता टीम की सजगता से एक और आरोपी शिकंजा में आया..आज दिनांक 17-3- 2022 को शाम को गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर टिमरलगा बेरियर के पास एक किराए के मकान में गणपत सिदार नामक व्यक्ति के कब्जे से 50 पाउच महुआ शराब (मात्रा 9 लीटर) एवं 50 पाव देसी प्लेन मदिरा (मात्रा 9 लीटर) कुल 18 लीटर मदिरा जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) (क) 34(2) एवं 59 (क) के तहत गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया।। आरोपी गणपत सिदार से पूछने पर बताया कि मैं यहां किराए पर रहता हूं और यह शराब सुरेश चौरगे के लिए बेचता हूं ..आरोपी के बयान पर सुरेश चौरगे की पतासाजी की जा रही है..यह उड़नदस्ता टीम की आज दूसरी कार्यवाही थी।।
सुबह भी उड़नदस्ता टीम ने मध्य प्रदेश के18 लीटर शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया था।।उक्त दोनों कार्यवाही उड़नदस्ता प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में की गई.. हमराह स्टाफ में आबकारी आरक्षक सुंदरलाल प्रधान, प्रभुवन बघेल, नगर सैनिक कन्हैया साहू निर्मल साव,अजय कशेर, धर्मेंद्र साहू एवं महिला सैनिक उर्सेला एक्का एवं सरोज कंवर उपस्थित रहे।।