हॉकी विश्व कप के टिकटों की हुई घोषणा

Hockey world cup:अगले महीने होने वाले पुरूष हॉकी विश्व कप के मैचों का सबसे महंगा टिकट 500 रूपये का होगा । आयोजकों ने मंगलवार को टिकटों की घोषणा की ।
हॉकी इंडिया ने एक बयान में कहा ,‘‘ भारत के मैचों के लिये वेस्ट स्टैंड की टिकट 500 रूपये, ईस्ट स्टैंड की 400 और नॉर्थ तथा साउथ स्टैंड की 200 रूपये की होगी । दूसरी टीमों के मैचों के लिये वेस्ट स्टैंड की टिकट 500 रूपये, ईस्ट स्टैंड की 200 और नॉर्थ तथा साउथ स्टैंड की 100 रूपये की होगी ।’’
Read more:कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट, चेक करे आज का लेटेस्ट रेट
क्वालीफायर्स से फाइनल तक वेस्ट स्टैंड की टिकट 500 रूपये, ईस्ट स्टैंड की 400 और नॉर्थ तथा साउथ स्टैंड की 200 रूपये की होगी ।’’
Hockey world cup: हॉकी इंडिया ने आगे कहा ,‘‘ नौवें से 16वें स्थान के क्लासीफिकेशन मैचों के लिये वेस्ट स्टैंड की टिकट 500 रूपये, ईस्ट स्टैंड की 200 और नॉर्थ तथा साउथ स्टैंड की 100 रूपये की होगी । हर टिकट से दर्शक उस दिन के सारे मैच देख सकेंगे ।’’
विश्व कप भुवनेश्वर और राउरकेला में 13 से 29 जनवरी के बीच खेला जायेगा