खेल

हार्दिक पांड्या का बड़ा बयान,कही ये बात

नई दिल्ली. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वे खराब फिटनेस से जूझ रहे हैं. वे पिछले दिनों एनसीए (NCA) में भी थे. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए अहमदाबाद ने उन्हें अपनी टीम का कप्तान बनाया है. टीम पहली बार टी20 लीग में उतर रही है. लेकिन सबको पंड्या की फिटनेस का इंतजार है. उन्होंने कहा कि वे अभी अच्छा महसूस कर रहे हैं. टीम इंडिया (Team India) को अगले महीने वेस्टइंडीज से टी20 और वनडे सीरीज (India vs West Indies) खेलनी है. ऐसे में देखना होगा कि क्या पंड्या को भारतीय टीम में जगह मिलती है या नहीं.

RevSportz से बात करते हुए हार्दिक पंड्या ने कहा कि वे बतौर ऑलराउंडर ही टीम इंडिया की ओर से खेलना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं ऑलराउंडर की तरह ही खेलना चाहता हूं. मेरी तैयारी भी वैसी ही है. अगर कुछ गलत होता है तो मैं नहीं कह सकता. लेकिन अभी मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. समय बताएगा कि मेरी तैयारी कैसी है.’ मालूम हो कि आईपीएल 2021 (IPL 2021) में पंड्या गेंदबाजी नहीं कर सके थे. इसके अलावा वे बल्ले से भी कमाल करने में फेल रहे थे. आईपीएल 2022 के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने उन्हें रिटेन नहीं किया था.

हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मैंने उनसे काफी कुछ सीखा. इतना नहीं उन्होंने मुझे काफी फ्रीडम भी दिया. वे हमेशा मेरे पीछे खड़े रहे. पंड्या ने कहा कि अपने पहले मैच में मैं पहले ओवर में 22 या 24 रन देने की सोच रहा था. मुझे लगा कि यह मेरा पहला और आखिर मैच है. लेकिन दूसरे ओवर में माही भाई ने मुझे बुलाया और उसके बाद चीजें बदल गईं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button