देश

हार्ट अटैक से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल का निधन

नई दिल्ली। Senior Congress leader passes away  : राजनीति से बुरी खबर निकलकर सामने आई है। कांग्रेस के वरिष्ठ सैयद सिब्ते रजी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। जानकारी के अनुसार सैयद की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें गंभीर हालत में क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। काफी प्रयासों के बाद उनको नहीं बचाया जा सका।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता सैयद सिब्ते रजी के निधन की खबर से पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई। सैयद सिब्ते झारखंड और असम के राज्यपाल रह चुके थे। उन्हें 19 अगस्त 2022 को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया था। सैयद सिब्त भारत के डिप्टी होम मिनिस्टर भी रह चुके थे।

83 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

Senior Congress leader passes away  : 83 वर्ष की आयु में सैयद सिब्ते रजी का निधन हो गया । किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता डॉक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि पूर्व गवर्नर सैयद सिब्ते रजी को कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉण् एसके द्विवेदी और अन्य डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया। उनकी तबीयत अचानक और खराब होने लगी। डॉक्टर ने बताया कि श्वांस फूलने लगी तो उन्हें किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर के क्रिटिकल केयर मेडिसिन डिपार्टमेंट में भर्ती कराया। इस बीच काफी प्रयासों के बाद भी सैयद सिब्ते को नहीं बचाया जा सका।

Apple iPad: सिर्फ 27,890 रुपये में मिल रहा धांसू iPad

Related Articles

Back to top button