देश

हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, कार-बस की आपस में टक्कर; मौके पर ही चार लोगों की मौत….

Big Accident महाराष्ट्र के पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर कार और बस की टक्कर हो गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। कार गुजरात से मुंबई जा रही थी। पालघर पुलिस ने बताया कि चालक के नियंत्रण खो देने के बाद कार बस से टक्करा गई। ये चारों लोग NRI थे। गुजरात के बारडोली से मुंबई एयरपोर्ट जा रहे थे। ये सब लंदन जा रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, कार में सवार चारों यात्री गुजरात के बारडोली के रहने वाले हैं. मृतकों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल है. लग्जरी बस के चालक समेत तीन घायलों का कसाव उप जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

 

Also Read OTT पर रिलीज होंगी ये धाकड़ फिल्में और वेब सीरीज, देखें लिस्ट….

 

 

बस सवार तीन लोग भी हुए घायल

Big Accident कासा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि राजमार्ग पर महालक्ष्मी पुल के पास तड़के करीब चार बजे हुए हादसे में बस में सवार तीन लोग घायल भी हो गए हैं. अधिकारी ने बताया कि कार सवार चार लोग गुजरात से मुंबई जा रहे थे, जब उनका वाहन एक बस ने टकरा गया. उन्होंने बताया कि कार में सवार एक महिला समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. शवों को पोस्टमार्टम के लिए एक सरकारी अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल हुए तीन लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे की जांच-पड़ताल की जा रही है

Related Articles

Back to top button