LOAN

हर सेकेंड बिके 20 मोबाइल फोन, इस सेल में 1 करोड़ मोबाइल फोन बिकने की उम्मीद

great festival sale 2022: फेस्टिवल सेल 2022 शानदार तरीके से चल रही है. ई-कॉमर्स कंपनियों ने त्योहारी सीजन की सेल के पहले चार दिन में 24500 करोड़ रुपए (3.5 अरब डॉलर) का माल बेचा है. स्ट्रैटिजी कंसल्टेंसी फर्म रेडसीर की रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों ने हर मिनट में 1100 मोबाइल फोन यानी हर सेकेंड 18 से ज्यादा मोबाइल फोन बेचे. मोबाइल फोन की कुल कीमत 11 हजार करोड़ रुपए बैठती है. सबसे ज्यादा प्रीमियम कैटिगरी के स्मार्टफोन की बिक्री हुई है.

कुल 1 करोड़ मोबाइल फोन बिकने की उम्मीद

रेडसीर की रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है कि पहले चार दिनों में 60-70 लाख मोबाइल फोन बेचे गए हैं. उम्मीद की जा रही है कि पहले सप्ताह में 90 लाख से 1 करोड़ तक स्मार्टफोन बेचे जा सकते हैं. स्मार्टफोन विनिर्माता कंपनी सैमसंग इंडिया ने कहा कि इस फेस्टिव सेल के पहले दिन उसने 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा का मोबाइल फोन बेचा. कंपनी ने 12 लाख स्मार्टफोन हैंडसेट बेचे है. कंपनी ने गैलेक्सी सीरीज स्मार्टफोन की कीमत में 17 से 60 फीसदी तक की कटौती की है. सैमसंग ने गैलेक्सी एस20 एफई 5जी, गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा, गैलेक्सी एस22, गैलेक्सी एम53, गैलेक्सी एम33, एम32 प्राइम एडिशन और गैलेक्सी एम13 फोन की कीमतों में कटौती की है.

Also read टेट परीक्षा में नंदेली में नकल प्रकरण की जांच हुई पूरी, दोषियों पर हुई कड़ी कार्यवाही

फैशन कैटिगरी में 4.5 गुना उछाल

 

इसके अलावा फैशन कैटिगरी में दैनिक औसत सकल व्यापारिक मूल्य (ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यु) में सामान्य दिनों के कारोबार की तुलना में 4.5 गुना का उछाल देखा. पहले चार दिन में इस कैटिगरी में 5500 करोड़ रुपए की बिक्री हुई.

24.5 हजार करोड़ का माल बेचा गया

रेडसीर ने कहा, ‘‘पहली त्योहारी सीजन की सेल के शुरुआती चार दिन यानी 22 से 25 सितंबर के दौरान ई-कॉमर्स मंचों ने 24.5 हजार करोड़ रुपए या 3.5 अरब डॉलर की बिक्री की है. इसका त्योहारी बिक्री के लिए अनुमानित सकल व्यापारिक मूल्य में 60 फीसदी का योगदान है.’’ रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल की त्योहारी सीजन की सेल के पहले चार दिन का अनुमानित सकल व्यापारिक मूल्य (gross merchandise value) में 59 फीसदी का योगदान रहा था. यह आंकड़ा इस साल त्योहारी सीजन में उम्मीद से बेहतर शुरुआत का संकेत है.

दीपावली तक तीन सेल आयोजित की जाएगी

great festival sale रिपोर्ट के अनुसार, ई-कॉमर्स मंच दीपावली से पहले तक तीन त्योहारी सीजन की सेल का आयोजन करते हैं. इनमें से पहली सेल आमतौर पर सबसे बड़ी होती है और त्योहारी अवधि के दौरान कुल बिक्री में इसका 50 फीसदी से अधिक हिस्सा होता है.

Related Articles

Back to top button