रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

रायगढ़ में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर,सड़क हादसे में मामा-भांजी की मौत

Raigarh News छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में गुरुवार KO हुए सड़क हादसे में मामा-भांजी की मौत हो गई। जबकि उनकी 10 साल की नातिन गंभीर रूप से घायल है। हादसा ट्रेलर की टक्कर के चलते हुआ। इसके बाद चालक ट्रेलर छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसा खरसिया थाना क्षेत्र में हुआ है।

Also Read Raigarh News:- ट्रेलर का डीजल टंकी फटा: बुरी तरह झुलसने से वेल्डर की मौत,कोसमनारा की घटना, हैदर गैरेज के लापरवाह संचालक पर मुकदमा पंजीबद्ध

ठुसेकेला निवासी सजंय उरांव (45) अपनी बेटी ग्राम जामटिकरा निवासी सुकमती उरांव (21) पत्नी सुभाष उरांव और 10 साल की नातिन शालू उरांव को लेकर बाइक से उसके ससुराल छोड़ने के लिए जा रहा था। अभी वे खरसिया में नेशनल हाईवे-49 पर चपले के पास पहुंचे थे कि तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों उछल कर सड़क पर गिर पड़े।

 

Raigarh News

Raigarh News सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले गई। वहां डॉक्टरों ने संजय उरांव और सुकमती उरांव को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है। चालक की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button