Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

सड़क किनारे खड़ी भारी वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह का एक आरोपी गिरफ्तार…..आरोपी से स्कार्पियो वाहन सहित 230 लीटर डीजल जप्त,तमनार पुलिस ने आरोपी को भेजा रिमांड पर

Raigarh News *रायगढ़* । पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी धरमजयगढ़/सीएसपी रायगढ़ श्री दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर #तमनार पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ सट्टा, नशीले दवाईयों एवं संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त आरोपियों पर कार्यवाही की जा रही है । वहीं गत दिनों एसडीओपी धर्मजयगढ़ दीपक मिश्रा को स्थानीय ट्रांसपोर्टर तथा ड्रायवरों द्वारा सड़क किनारे खड़ी वाहनों से डीजल चोरी की शिकायतें की गई थी जिस पर एसडीओपी धर्मजयगढ़ द्वारा तमनार थाना प्रभारी उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे को मुखबिर लगाकर कार्यवाही का निर्देश दिया गया था, निर्देशों पर थाना प्रभारी तमनार द्वारा मुखबीर सक्रिय कर अवैध रूप से डीजल बेचने वालों पर निगाह रख सूचना देने मुखबिर नियुक्त किए थे कि आज दिनांक 29/05/2022 को मुखबिर द्वारा सूचना दिया कि हुकरोडिपा चौक के पास कुछ व्यक्ति स्कॉर्पियो वाहन के पीछे प्लास्टिक की बड़ी जरकिन में डीजल रखे हैं जो डीजल बिक्री के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं । थाना प्रभारी द्वारा पेट्रोलिंग कर रहे स्टाफ को तत्काल मौके पर पहुंचने का निर्देश दिए, पेट्रोलिंग वाहन को आता देख मौके से कुछ लोग तितर-बितर हो गए । मौके पर खड़ी *स्कॉर्पियो वाहन CG 14 UE-1469 का चालक* को भागते हुए पकड़ा गया, पूछताछ में वाहन चालक अपना नाम *अनिल सिंह पिता रमेश सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी बालजोर थाना तमनार जिला रायगढ़* का होना बताया जिससे वाहन के पीछे प्लास्टिक जरकिन में रखे डीजल के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि अपने 3 अन्य साथियों के साथ मिलकर तमनार क्षेत्र आसपास सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर व ट्रक वाहनों से डीजल चोरी कर बेचा करते हैं । आज भी चौंक पर डीजल बेचने आये थे । आरोपी से डीजल बेचने के संबंध में कागजात की मांग करने पर कोई कागजात नहीं होना बताया जिसके वाहन के पीछे रखें चार नीले रंग के 50 लीटर क्षमता वाली जरकिन में भरा 200 लीटर तथा एक 30 लीटर क्षमता वाली जरकिन में भरा 30 लीटर *कुल 230 लीटर डीजल कीमत ₹22,000 एवं प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन CG 14 UE-1469* को जप्त कर आरोपी अनिल सिंह को गिरफ्तार कर उसके भाई को गिरफ्तारी की सूचना देकर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर JMFC घरघोड़ा के न्यायालय भेजा गया है । सुपरविजन अधिकारी एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी तमनार उपनिरीक्षक जी.पी. बंजारे के साथ प्रधान आरक्षक पारसमणि बेहरा, देव कुमार राठिया आरक्षक किशोर कुल्लू शामिल थे ।

 

घर घुसकर महिला से छेड़खानी, मारपीट मामले में चौथे आरोपी की गिरफ्तारी, छेड़खानी के साथ बलवा, आर्म्स एक्ट की धाराओं में आरोपी को भेजा गया रिमांड

Related Articles

Back to top button