स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है ” नारे से क्रांति लाने वाले लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि कांग्रेस भवन में मनाई गई

Raigarh News रायगढ़ 1 अगस्त: आज जिला कांग्रेस भवन रायगढ़ में महान स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की आज 102 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक वही महान शख्सियत हैं, जिन्होंने ‘स्वराज हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर ही रहूंगा’ का नारा दिया था। अंग्रेजों से आजादी की लड़ाई में इस नारे का काफी प्रचलन था। आज इस कार्यक्रम में माननीया महापौर जानकी काटजू और जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने उपस्थित कांग्रेसजनों के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित कर महान स्वतंत्रता सेनानी को नमन किया। कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेसजनों को जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने बताया कि लोकमान्य तिलक को आज के दिन हम सब उनकी पुण्यतिथि पर नमन करते हैं और उनके साहस, वीरता और स्वराज के सपने को याद करते हैं स्व. तिलक स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ एक समाज सुधारक कार्यकर्ता भी थे. जिन्होंने हजारों लोगों को अपने नारों के साथ प्रेरित किया.
आज इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से माननीया महापौर जानकी काटजू, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला,प्रभारी महामंत्री शाखा यादव, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षद्वय विकास ठेठवार,मदन महंत,महिला कांग्रेस अध्यक्ष रानी चौहान,वरिष्ठ कांग्रेसी नारायण घोरे,संजय देवांगन,दयाराम धुवे,उपेन्द्र सिंह,राकेश पांडेय,शेख ताजीम,विकास बोहिदार,अमृत काटजू,विनोद कपूर, संतोष चौहान, अरुणा चौहान,रिंकी पांडेय , गणेश घोरे,गौरांग अधिकारी,केवरा बाई, राधा साहू संजुक्ता सिंह,रवि सावरिया, प्रताप सिंह, सैय्यद इम्तियाज अहमद, तिजलाल बरेठ,बिनु,सनी, दुर्गा पटेल,जतिराम यादव,रोहित महन्त, विवेक सिंघानिया, राजू बोहिदार,घासीदास महंत सहित अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे।