स्मृति ईरानी की अर्जी पर कांग्रेस के दो नेताओं को हाईकोर्ट का समन,जानें पूरा मामला

स्मृति ईरानी मानहानि मामले में हाई कोर्ट ने दो कांग्रेस नेताओं को भेजा समन
स्मृति ईरानी की ओर से दायर मानहानि के मुकदमे पर दिल्ली HC ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश और पवन खेड़ा को समन जारी किया है. स्मृति ईरानी ने अपनी बेटी के खिलाफ इन दोनों नेताओं की ओर से लगाये गए आरोपों के चलते दिल्ली HC का रुख किया था. HC ने इन कांग्रेस नेताओ को 24 घंटे के अंदर सोशल मीडिया पर की गई अपनी टिप्पणियों को हटाने को कहा. कहा -अगर वो टिप्पणी नहीं हटाते तो सोशल मीडिता प्लेटफार्म इन टिप्पणियों को हटाए स्मृति ईरानी ने मानहानि का आरोप लगाते हुए 2 करोड़ के हर्जाने की मांग की है.
लोकसभा और राज्यसभा सोमवार तक के लिए स्थगित
विपक्ष के भारी हंगामे के चलते आज भी संसद में कार्यवाही नहीं हो पाई. हंगामे की वजह से लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का बड़ा बयान
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें राष्ट्रपति ने मिलने का वक्त नहीं दिया. साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर राष्ट्रपति का अपमान करने का आरोप लगाया.



