स्मार्ट कार्ड आयुष्मान योजना में मर्ज कराने के लिए रोज अपने मन से अधिकारी बना रहे नया-नया नियम,दूर दराज से आये लोगो भूखे प्यासे भटक रहे ठीक से बात भी नही कर रहे अधिकारी
( RGH NEWS )स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड को अभी आयुष्मान योजना में बदला जारहा है।जिससे आम जनता को स्वास्थ्य लाभ मिल सके बहुत अच्छी योजना है सरकार की।पर क्या इस योजना का धरातल में सही क्रियान्वय होता है।मैं रायगढ़ की बात कर रहा हुँ नगर में जिला चिकित्सालय, मेकाहारा और जिला पंचायत के सामने जतन में स्मार्ट कार्ड को आयुष्मान योजना में मर्ज करने का कार्य किया जारहा है।वहाँ आप जाइये अपने स्मार्ट कार्ड को लेकर तो आप को पता चलेगा जैसे जिला चिकित्सालय में की सुबह-सुबह जो 50 नाम एंट्री हो जाते है उन्ही के कार्ड उक्त दिन बनते है।जतन में आप जाइये वहाँ बोला जारहा है कि शनिवार को नाम लिखे जाते है और सप्ताह भर उन्ही के कार्ड मर्ज किए जाते है।अब सवाल ये की जो गरीब लोग दूर दराज से बरसात और धूप में यहाँ आरहे है उनका क्या????
उन्हें अगर ऐसा जवाब मिल रहा है तो वे क्या करे?? स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इसकी जानकारी पेपर का मीडिया के माध्यम से जनता को क्यों नहीं देते जिससे जनता को जाकर भटकना न पड़े…. पर नहीं अधिकारियों को कोई मतलब नही और शासन की ओर से भी ऐसा कोई आदेश नही है कि आप सुबह या शनिवार को आकार नाम नोट कराए फिर आप का स्मार्ट कार्ड मर्ज होगा। ये सब केवल अधिकारी अपनी सुविधा के लिए कर रहे है और लोग भटक रहे है।जिलाधीश कलेक्टर साहब से अनुरोध है कि कृपया जनता को सही जानकारी देवे जिससे लोगो को जनता को भटकना न पड़े।