स्ट्रांग स्टॉक्स में बड़ी कमाई ! मिला 900% रिटर्न… सिर्फ 10 महीने में और 1 लाख के बने 10 लाख

स्ट्रांग स्टॉक्स में बड़ी कमाई ! मिला 900% रिटर्न… सिर्फ 10 महीने में और 1 लाख के बने 10 लाख
टेक्सटाइल सेक्टर के इस सटक मार्किट ने केवल 10 महीने में इन्वेस्टर को एक लाख रुपए के निवेश को 10 लाख रुपए मिले । शेयर लगातार 5 फीसदी बढ़ रहा है. मंगलवार को भी शेयर 5 परसेंट के अपर सर्किट के साथ 167.55 रुपए के भाव पर बंद हुआ है.
स्ट्रांग शेयर में बड़ी कमाई! दिया 900% रिटर्न… सिर्फ 10 महीने में 1 लाख के बने 10 लाख, अब 1 के बदले मिलेंगे 10 शेयर |
पति से ज्यादा कमा रही है टीवी जगत की एक्टर देखे कितनी कमाई है
पिछले एक महीने में शेयर का भाव दोगुना से भी ज्यादा हुआ है. यह 67 रुपए से बढ़कर 167 रुपए तक पहुंच गया है. इस साल की शुरुआत में शेयर का भाव 16 रुपए था. इस लिहाज शेयर शेयरहोल्डर्स को चालू साल में ही 10 गुना मुनाफा हो गया है.
हाल ही की बोर्ड मीटिंग में शेयर विभाजन को मंजूरी मिली है. इसके तहत शेयरहोल्डर्स को हर 1 शेयर पर 10 शेयर मिलेगा. बोर्ड की अगली मीटिंग 10 नवंबर को होनी है. साथ ही इक्विटी शेयर के बोनस शेयर को भी मंजूरी मिल सकती है.
बता दें कि Alstone Textiles का शेयर केवल BSE पर ही ट्रेड करता है. एक्सचेंज पर कंपनी का मार्केट कैप 213.59 करोड़ रुपए है. शेयर का 52 हफ्तों का निचला स्तर 15 रुपए है, जो उसने 28 अगस्त को बनाया था. शेयर आज यानी 1 नवंबर को नया 52 वीक हाई बनाया है.
शेयर बाजार में आज लगातार चौथे दिन खरीदारी देखने को मिली. प्रमुख इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स आधे-आधे परसेंट से ज्यादा की मजबूती के साथ बंद हुए. |
एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक बाजार में 1827 शेयर में तेजी और 1616 शेयरों में कमजोरी रही. इस दौरान 17 कंपनियों के शेयरों ने अपर सर्किट छुआ, जिसमें Alstone Textilesका शेयर भी शामिल है |