छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

स्कॉर्पियो ने एक दर्जन से अधिक वाहनों को रौंदते हुए 6 लोगों को मारी ठोकर

CG NEWS अंबिकापुर। नगर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर रोड के पास स्कॉर्पियो ने एक दर्जन मोटरसाइकिल को रौंदते हुए चार लोगों को ठोकर मार दी। घटना सोमवार शाम की है। घटना के समय लोगों की भीड़ मौके पर लगी रही। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले में जांच की बात कहते हुए घायल को अस्पताल पहुंचाया। दरअसल अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर रोड में स्कॉर्पियो वाहन चालक को शाम करीब 6 बजे वाहन चलाते वक्त मिर्गी का दौरा आने से स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित हो गई। चालक ने एक दर्जन से अधिक वाहनों को रौंदते हुए चार लोगों को ठोकर मार दी। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं स्कॉर्पियो वाहन चालक को कोतवाली पुलिस थाने ले आई। मामले की जांच की जा रही है। गनीमत यह रही की यह भीड़भाड़ वाले मार्ग होने पर भी किसी भी तरह से कोई बड़ी दुर्घटना नही हुई।

read moreइन राशि वालों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी, जमकर कृपा बरसाएंगे लक्ष्मी-नारायण

 

 

 

Related Articles

Back to top button