देश

स्कूल में हिंदू छात्राओं को पहनाया गया हिजाब! जांच हुई तो सामने आई ये बात

Madhya Pradesh School: मध्य प्रदेश के दमोह में एक निजी स्कूल इन दिनों विवादों में है. दरअसल स्कूल की दीवार में लगे टॉपर्स के पोस्टर को लेकर दावा किया जा रहा है कि हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनाया गया है. जब मामला सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो कलेक्टर ने जांच करवाई. कलेक्टर ने ट्वीट कर बताया कि जांच में स्कूल पर लगे आरोप गलत साबित हुए हैं, जबकि इस मामले को लेकर प्रदेश में हिंदूवादी संगठनों में काफी नाराज़गी है.

कुछ हिंदू संगठनों ने मामले को लेकर ज्ञापन सौंपने का ऐलान किया है. वहीं मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि जिला शिक्षा अधिकारी से किसी भी बच्ची के परिवार ने शिकायत नहीं की है लेकिन एसपी को मामले की जांच के लिए निर्देशित किया गया है. बता दें कि गंगा-जमुना कान्वेंट स्कूल का संचालन एक मुस्लिम संस्था करती है.

read more :पेड़ से टकराई कार में लगी आग, 4 लोग जिंदा जले…

जांच टीम में शामिल दमोह कोतवाली टीआई विजय सिंह राजपूत ने बताया कि स्कूल प्रबंधन का कहना है कि स्कार्फ को हिजाब समझा जा रहा है. असल में ये स्कार्फ स्कूल की यूनिफॉर्म का हिस्सा है. स्कूल के सभी बच्चे पहन सकते हैं, लेकिन किसी पर दबाव नहीं. उन्होंने कहा कि स्कूल के संचालक मुस्ताक खान पहले भी यह बता चुके हैं कि स्कूल में यूनिफॉर्म में स्कार्फ शामिल है, लेकिन इसे पहनने के लिए किसी को मजबूर नहीं किया जाता है.

Madhya Pradesh School: ज्ञापन देने पहुंचे लोगों में शामिल मोंटी रैकवार ने कहा कि हिंदू धर्म की बेटियों को जानबूझकर हिजाब पहनने पर मजबूर किया जा रहा है. हिंदुस्तान में ये सब खुलेआम हो रहा है, जो अपराध है. ऐसे लोगों को सजा जरूर मिलनी चाहिए

Related Articles

Back to top button