रायगढ़

स्कूल का उद्घाटन करने पहुंचे रायगढ़, सीएम भूपेश बघेल , पिछली सरकार को भी लगाईं लताड़ .


प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल नवनिर्मित स्कूल बिल्डिंग सन्त माइकल का शुभारम्भ करने आज रायगढ़ पहुँचे. अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से लगभग 2 घण्टे देर से रायगढ़ आए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हेलीकॉप्टर से जिंदल एयर स्ट्रिप्स पहुँचे. जंहा पर जिला कोंग्रेस कमेटी सहित कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से अपने प्रिय मुख्यमंत्री का स्वागत अभिनन्दन किया. जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व सभी आला प्रशासनिक अधिकारीगण मुख्यमंत्री सुरक्षा ड्यूटी में लगे रहे.
जिंदल एयर स्ट्रिप्स से कार द्वारा मुख्यंमत्री का काफिला सेंट माइकल स्कूल पहुँचा जंहा उन्होंने शाला भवन का विधिवत पूजा अर्चना कर उद्धघाटन किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायगढ़ कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल.
रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंग राठिया, सारंगढ विधायक उत्तरी जांगड़े व लैलूंगा विधायक चक्रधर सिदार विशेष रूप से उपस्थित रहे.
लगभग 1घण्टे के व्यस्ततम कार्यक्रम में आए मुख्यमंत्री ने मीडिया से रु-ब-रु होते हुए कहा कि 15 साल की भाजपा सरकार की कमीशनखोरी हमारे प्रदेश की प्रगति को रोक रखा था अब हमारी सरकार जल्द ही प्रदेश के सरकारी स्कूलों के भवन भी प्राइवेट स्कूल की बिल्डिंग की तरह ही बनेंगे.

अपने माता जी तबियत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनकी हालत अभी स्थिर है , लोगों के दुआओं का असर है । उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा जीवन का सबसे बड़ी आवश्यकता है, उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button