सोने-चांदी के दामों में आई उछाल..जानें आज कितना महंगा हुआ गोल्ड और सिल्वर

Today’s price of gold and silver : नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 80 रुपये की बढ़त के साथ 60,430 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी की कीमत भी 400 रुपये उछलकर 77,100 रुपये प्रति किलो हो गयी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की हाजिर कीमत पिछले बंद भाव के मुकाबले 80 रुपये बढ़कर 60,430 डॉलर प्रति 10 ग्राम हो गयी।
Read more: सरकारी कर्मचारियों के 46 प्रतिशत महंगाई भत्ते पर मुहर!
Today’s price of gold and silver विदेशी बाजारों में सोना तेजी के साथ 1,957 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी तेजी के साथ 24.52 डॉलर प्रति औंस हो गयी। शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के फंडामेंटल करेंसीज एंड कमोडिटीज, विभाग के सहायक उपाध्यक्ष, प्रवीण सिंह ने कहा कि चीन ने अपनी आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहित करने के लिए और कदम उठाए हैं, जिससे जोखिम उठाने की क्षमता में सुधार हुआ है। इससे मूल्यवान धातुओं के दाम में तेजी आई।


