सोने-चांदी की कीमत में मचा कोहराम,जानें प्रति 10 ग्राम GOLD के रेट का हाल

silver price per kg today इंटरनेशनल मार्केट में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को दोनों बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में कोहराम मच गया. सोना (Gold price in delhi today) 543 रुपये गिरकर 51,625 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबार सत्र में सोना 52,168 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. भाषा की खबर के मुताबिक, इसके अलावा चांदी (silver price in delhi today) 2,121 रुपये की भारी गिरावट लेकर 59,725 प्रति किलोग्राम पर आ गई, जो पहले 61,846 प्रति किलो पर थी.
Also read SBI कस्टमर्स हैं तो जरूर याद कर लें ये नंबर
कीमत के पीछे का तर्क
खबर के मुताबिक, इंटरनेशनल मार्केट में सोना गिरावट के साथ 1,683.05 डॉलर प्रति औंस और चांदी भी नुकसान के साथ 19.74 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि अमेरिका के मजबूत रोजगार के आंकड़ों ने अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में आक्रामक रूप से बढ़ोतरी की आशंका को बढ़ा दिया है. बढ़ती ब्याज दरें निवेश के रूप में सोने को कम आकर्षक बनाती हैं.

चांदी का वायदा भाव धड़ाम
(silver 1,492 59,293 . मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में चांदी का दिसंबर डिलिवरी का भाव 1,492 रुपये यानी 2.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,293 रुपये प्रति किलोग्राम रही. इसमें 13,565 लॉट का कारोबार हुआ. 2.52 19.75 (silver price mcx) .
Also read निवेशकों की लगी लॉटरी कंपनी का हुआ बंपर मुनाफा, आय में भी इजाफा
सोना वायदा भाव भी लुढ़का
silver price per kg today (Gold price in MCX) 640 51,320 10 . मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में दिसंबर डिलिवरी के लिए सोने का भाव 640 रुपये या 1.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,320 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया इसमें 17,798 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों के अपने सौदे कम करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना (Gold) 1.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,689.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था



