सोने की कीमत में आई गिरावट अभी ख़रीदे सोना 3000 तक सस्ता हुआ सोना

Gold price- आपके घर भी है शादी तो सस्ते में खरीदें सोना! रिकाॅर्ड लेवल से ₹3,000 सस्ता मिल रहा गोल्ड
दोस्तों आपके घर में किसी की शादी है और अगर आप सोना खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आपके लिए यह अच्छी खबर हो सकती है जी हां.. तो आपके लिए ये अच्छा मौका हो सकता है. सोना अपने रिकॉर्ड स्तर से 3000 रूपए सस्ता हो गया है.
हम आपको बता दें कि गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के रेट (Gold Price Today) में मामूली बढ़त थी. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 48,175 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी (silver rate) 65,268 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी.
आपने रिकाॅर्ड स्तर से 3000 रुपये सस्ता हुआ सोना
पहले सोने का भाव 49 हजार के आसपास था. पिछले साल इस समय नवंबर में सोना 52 हजार रुपये के में मिल रहा था. ऐसे में सोना रिकाॅर्ड लेवल से अभी 3000 रुपये तक सस्ता मिल रहा है. वहीं, चांदी का रेट रिकाॅर्ड स्तर से करीब 1 हजार रुपये महंगी है.
Anshula Kapoor : बोल्डनेस में अर्जुन कपूर की गर्लफ्रेंड से आगे निकलती जा रहीं बहन अंशुला
अगर आपके घर में भी किसी की शादी, या सगाई की तैयारी चल रही है, तो आपको सोना खरीदने में ज्यादा देर नहीं करना चाहिए खरीददारी . इन दिनों सोने के दाम में गिरावट आई है. ऐसे में सोने के गहने बनवाने के लिए ये अच्छा मौका है , लेकिन सोना खरीदते समय अच्छी तरह से उसकी जांच जरूर कर लें, ताकि ठगी की कोई गुंजाइश न रहे. यहां जानें इससे सोने की खरीददारी से जुड़ी जरूरी बातें. इसके अलावा तमाम रिश्तेदार या करीबी भी ऐसे मौकों पर सोने की ज्वेलरी गिफ्ट करते हैं.
ऐसे करें अच्छे सोने ( हॉलमार्क)की पहचान
Gold price- सोने से जुड़ी किसी भी तरह की ठगी से बचने के लिए हमेशा हॉलमार्क वाली ही ज्वेलरी खरीदें. गोल्ड हॉलमार्किंग एक तरह की सरकारी गारंटी होती है. दरअसल ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) भारत की ऐसी संस्था है, जो हॉलमार्क द्वारा सोने की शुद्धता की गारंटी देती है. यानी सरल शब्दों में समझें तो हॉलमार्क सोने की शुद्धता का प्रमाण है. हॉलमार्क की पहचान चार निशान देखकर की जाती है-
1- BIS का तिकोना निशान
2- सोने का कैरेट
3- हॉलमार्क के सेंटर की पहचान
4- ज्वेलर का कोड