बिजनेस

सोना हुआ महंगा, चांदी पड़ी फीकी , चेक करें आज का लेटेस्ट रेट

gold-silver rate:सोने और चांदी के भाव में आज मिले जुले संकेत मिल रहे हैं और भाव एक दायरे में ही कारोबार कर रहे हैं. दरअसल विदेशी बाजारों के संकेत मिले जुले हैं और फिलहाल कारोबारियों की नजर चीन से मिलने वाले संकेतों पर है. अगर वहां स्थिति बिगड़ती है तो सोने चांदी में निवेश मांग पर इसका सीधा प्रभाव देखने को मिल सकता है. हालांकि आज दोनो कीमती धातुएं पिछले स्तरों के करीब ही कारोबार कर रही है. सोने की कीमतों में आज उतार-चढ़ाव बना हुआ है तो वहीं चांदी की कीमतों में हल्की तेजी देखने को मिल रही है.

गुरुवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 09:10 बजे तक कल के बंद भाव से 12 रुपये बढ़कर 54,773 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. आज सोने का भाव 54,720 रुपये पर खुला था. एक बार भाव 54,788 तक गया. फिर थोड़ा गिरकर 54,773 रुपये पर कारोबार करने लगा. कल सोने का भाव एमसीएक्‍स पर 212 रुपये गिरकर 54,785 रुपये पर बंद हुआ था.

Read more:JIO ने इन 11 शहरों में लॉन्च किया True 5G Service 

कहां पहुंचे आज के भाव
gold-silver rate:एमसीएक्स पर आज फरवरी 2023 कॉन्ट्रैक्ट के लिए सोने के भाव 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 54810 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गए हैं. सुबह के कारोबार में भाव में हल्की नरमी भी दर्ज हुई थी. वहीं मार्च 2023 कॉन्ट्रैक्ट के लिए चांदी 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 69194 के स्तर पर पहुंच गई है. सुबह के कारोबार में इसमें सीमित बढ़त थी और भाव 69 हजार के नीचे थे. यानि कारोबार के साथ दोनो कीमती धातुओं में बढ़त दर्ज हुई है. वहीं दुनिया भर में भी सोने के भाव में हल्की बढ़त देखने को मिली है. रॉयटर्स के द्व्रा दी गई जानकारी के अनुसार पिछले सत्र में 1 प्रतिशत की गिरावट के बाद आज स्पॉट गोल्ड प्राइस 0.2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1807 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गया. वहीं गोल्ड फ्यूचर में गिरावट देखने को मिली है और भाव 0.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ फ्यूचर 0.1 प्रतिशत गिरकर 1815 डॉलर प्रति औंस से नीचे आ गया है.

 

Related Articles

Back to top button