Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
बिजनेस

सोना-चांदी हुआ सस्ता,चेक करे आज का लेटेस्ट रेट

comex silver:अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में आई तेजी का असर आज भारतीय वायदा बाजार में नहीं दिख रहा है. एमसीएक्‍स  पर दोनों ही कीमती धातुएं आज लाल निशान में कारोबार कर रही है. शुक्रवार 30 दिसंबर को मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोने का भाव 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. चांदी का भाव (Silver price Today) भी आज 0.12 फीसदी लुढ़का है. पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्‍स पर सोने ने 0.39 फीसदी तेजी के साथ क्‍लोजिंग दी थी. चांदी का रेट भी 1.11 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ था.

शुक्रवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव  सुबह 09:25 बजे तक कल के बंद भाव से 33 रुपये गिरकर 54,938 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. आज सोने का भाव 54,975 रुपये पर खुला था. एक बार भाव 54,918 तक गया. फिर थोड़ा संभलकर 54,938 रुपये पर कारोबार करने लगा

Read more:भारत में अब नहीं रिलीज होगी पाकिस्तानी फिल्म 

चांदी की चमक हुई फीकी
मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज चांदी में आज भी मंदी देखी जा रही है. चांदी का रेट 87 रुपये गिरकर 69,680 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. चांदी का रेट आज 69,604 रुपये पर खुला. भाव एक बार 69,600 रुपये तक चला गया. लेकिन, जल्‍द ही यह संभलकर 69680 रुपये हो गया. पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्‍स पर चांदी का भाव 767 रुपये बढ़कर 69,780 रुपये पर बंद हुआ था.

comex silver:अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज सोने और चांदी में तेजी देखी जा रही है. सोने का हाजिर भाव आज 0.64 फीसदी बढ़कर 1,817.53 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी ने आज अच्‍छी छलांग लगाई है. चांदी का रेट आज 1.79 फीसदी उछलकर 23.97 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.

Related Articles

Back to top button