मनोरंजन

सोनाली फोगाट हत्या मामला सुधीर सांगवान के घर पहुंची गोवा पुलिस

सोनाली फोगाट हत्या मामला सुधीर सांगवान के घर पहुंची गोवा पुलिस

सोनाली फोगाट हत्या मामला: भाजपा नेता सोनाली फोगाट हत्या मामले में गोवा पुलिस की टीम रविवार को रोहतक में आरोपी सुधीर सांगवान के घर पर पहुंची. गोवा पुलिस टीम करीब एक घंटे तक पीए सुधीर सांगवान के घर पर रही और उनसे पूछताछ की गई. इस दौरान गोवा पुलिस के अधिकारियों से दूरी बनाए रखी. उन्होंने मीडिया से किसी भी प्रकार की कोई बातचीत नहीं की. साथ ही परिजन भी मीडिया से दूरी बनाए ही नजर आए

सोनाली फोगाट हत्या मामला:  सनसिटी में तैनात एक सुरक्षा गार्ड ने बताया कि गोवा पुलिस सिविल वर्दी में दिल्ली नंबर की कार में सवार थी। उसने सुधीर सांगवान के मकान के बारे में पूछा, लेकिन मुझे पता नहीं था कि मकान कहां हैं। इस पर एक पुलिसकर्मी बोला, पता बता दे, नहीं तो वर्दी नहीं रहेगी सुरक्षा गार्ड की। उसे वास्तव में मकान का पता नहीं था। इसी बीच टीम आगे बढ़ी तो सामने मकान का नंबर साफ लिखा था। इसके बाद टीम अंदर चली गई।

सिर्फ़ 5000 रुपए लगाकर भारतीय डाक ने शुरू की नई फ्रेंचाइजी योजना

सुधीर के तीन बच्चों को मां ही पाल रही हैं। सुधीर तो तीन-चार साल से बेहद कम आ रहा था। कभी आता तो आधा घंटे बाद ही चला जाता था। सुधीर का परिवार बेहद शरीफ है। अब सुधीर के बारे में पड़ोस के लोगों को भी ज्यादा जानकारी नहीं है।

गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट के परिजनों को दोपहर 2 बजे तक गुरुग्राम पहुंचने के निर्देश दिए हैं. सोनाली फोगाट के जीजा अमन पूनिया ने बताया कि उन्हें 2 बजे तक गुरुग्राम पहुंचना है. वह अपने साथ सोनाली के भाई रिंकू ढाका, भतीजे मोनिंदर फोगाट के अलावा परिवार के 2 से 3 लोग और ले जाएंगे, जिनकी मौजूदगी में गुड़गांव में फ्लैट को खोला जाएगा

shortlist

 

Related Articles

Back to top button