मनोरंजन

सैफ करीना के शाही अंदाज ने लुटा फैंस का दिल

Saif-kareena royal look:करीना कपूर खान और सैफ अली खान जब भी साथ नजर आते हैं, उनका रॉयल लुक हर बार सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लेता है

बॉलीवुड का ये मशहूर कपल अक्सर इवेंट्स में अपने शादी होने का सबूत खूबसूरती के साथ पेश करता है. एक बार फिर से ये जोड़ी अपने रॉयल लुक के चलते चर्चा में छाई हुई है.

करीना कपूर और उनकी मेकअप टीम से लेकर उनके बाकि टीम के लोगों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्ट्रेस और सैफ की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

Read more:Samsung दे रहा अपने इन प्रोडक्ट्स पर 20 साल की वारंटी

Red Sea Film Festival में सैफ और करीना ने अपने लुक्स से सभी को काफी इंप्रेस किया. इस जोड़ी के आउटफिट ने सभी का दिल जीत लिया.

बेबो सी ब्लू कलर के गाउन में बेहद हसीन लग रही हैं. एक्ट्रेस का लुक क्लासी और प्रिंसेस की तरह है. जिसमें उनका रॉयल स्टाइल भी साफ-साफ नजर आ रहा है.

Saif -kareena royal look:सैफ के साथ अपनी तस्वीर को शेयर करते हुए करीना ने अपनी पोस्ट के साथ लिखा है कि, “नेवर फीलिंग ब्लू विथ माय मैन.. ऑलवेज वियरिंग इट.”

सोशल मीडिया यूजर्स करीना और सैफ अली खान के इस लुक्स की काफी तारीफ कर रहे हैं. यूजर्स इन तस्वीरों पर अपना जमकर प्यार बरसा रहे हैं

 

 

 

Related Articles

Back to top button