देश

सेना के दो हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, तीन पायलटों की मौत…

US अमेरिका में सेना के दो हेलीकॉप्टर क्रैश हो गए हैं। दोनों हेलीकॉप्टर जब गुरुवार को अलास्का से ट्रैंनिंग पूरी करके लौट रहे थे, उसी वक्त यह हादसा हुआ है। बता दें कि अमेरिका में इस तरह का यह दूसरा हादसा इस साल सामने आया है।

यूएस आर्मी अलास्का के प्रवक्ता जॉन पेनेल ने कहा कि दोनों हेलीकॉप्टर में 2-2 लोग सवार थे। अभी मेरे पास इसको लेकर विस्तृत जानकारी नहीं है जिसे आपके साथ साझा किया जा सके कि इसमे सवार दोनों लोगों की क्या स्थिति है।

ये दोनों एएच-64 अपाचे हेलीकॉप्टर थे जोकि फोर्ट वेनरााइट के थे। प्रशासन का कहना है कि हम मामले की जांच कर रहे हैं, जल्द ही इसको लेकर जानकारी को साझा किया जाएगा। अलास्का स्टेट ट्रूपर के प्रवक्ता ऑस्टिन मैकडैनियल ने कहा कि इसमे स्टेट एजेंसी शामिल नहीं थी।

 

Also read CG News: होटल में लगी भीषन आग, मची अफरा-तफरी..

 

 

USबता दें कि इसी साल फरवरी माह में भी अपाचे हेलीकॉप्टर में हादसे की वजह से दो अमेरिकी सैनिक घायल हो गए थे। यह हादसा उस वक्त हुआ था जब हेलीकॉप्टर ने टैलकीटना से उड़ान भरी थी।

Related Articles

Back to top button