सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, 5 जवान शहीद

Terrorist Attack on Indian Army Truck नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को भीम्बर गली से संगीओत जाते वक्त ट्रक में में आग लगने से सेना के पांच जवानों की मौत हो गई। सेना के एक अधिकारी ने बताया, दोपहर तीन बजे के करीब यह हादसा हुआ, जिसमें सेना के पांच जवानों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है.जैसे ही सूचना मिली, सेना के आला अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गए। काफी देर तक आग बुझाने की कोशिशें जारी रहीं।
Terrorist Attack on Indian Army Truck सेना की ओर से जानकारी दी गई कि भीमबेर गली और पूंछ के बीच नेशनल हाईवे से आर्मी का एक ट्रक गुजर रहा था। उस पर आतंकियों ने हमला किया। माना जा रहा है कि उन्होंने ग्रेनेड भी फेंका, जिससे वाहन में आग लग गई। कम विजिबिलिटी और भारी बारिश का फायदा उठाकर आतंकियों ने इस कायराना हरकत को अंजाम दिया। आतंकी संगठन PAFF ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में अज्ञात आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड के संभावित उपयोग के कारण सेना के ट्रक में आग लग गई। घटना में आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के 5 जवानों की मृत्यु हुई है, एक जवान घायल है।
सर्च ऑपरेशन जारी है। pic.twitter.com/3ehxOdjfTr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 20, 2023



