सुनहरा मौका! ₹19,000 की छूट के साथ खरीदें iPhone 12

Buy Apple iPhone on Discount: फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर इन दिनों Apple Days sale चल रही है. इस दौरान अगर आप सस्ता और पॉवरफुल आईफोन खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर Apple iPhone 12 बेहद ही आकर्षक डील के साथ लिस्टेड है. यहां से आप इस फोन को 19,000 रुपए डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं iPhone 12 की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में.
Apple iPhone 12 Discount
Apple iPhone 12 को अभी Flipkart से सस्ते में खरीदा जा सकता है. फोन का बेस 64GB स्टोरेज वेरिएंट 48,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा, बैंक ऑफर्स के तहत फोन पर Federal Bank Credit और Debit Cards के जरिए खरीदने पर 10 प्रतिशत यानी 1500 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है. इस डील के साथ आप फोन को 47,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं, फोन पर 17,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन को आप 29,999 रुपये में खरीद सकेंगे.
Apple iPhone 12 Display
Apple iPhone 12 में 6.1 इंच का नॉच Super Ratina XDR OLED डिस्प्ले मिलता है. फोन के डिस्प्ले में HDR का सपोर्ट मिलता है. साथ ही, इसमें सिरामिक शील्ड दिया गया है, जो किसी भी स्मार्टफोन ग्लास से मोटा है. कंपनी का दावा है कि यह जल्दी टूटता नहीं है.
Read more:Dividend Stocks: पोर्टफोलियो देख लें! अगर शामिल हैं ये 5 स्टॉक्स तो मिलेंगे तगड़े डिविडेंड
Apple iPhone 12 Performance
Apple iPhone 12 में A14 Bionic चिप से लैस है, जिसके साथ फोन में 64GB और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है. यह आईफोन लेटेस्ट iOS को भी सपोर्ट करता है. इसके साथ फोन में IP68 वाटर रेसिस्टेंट फीचर दिया गया है.
Apple iPhone 12 Camera
Apple iPhone 12 के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. कैमरा सेटअप में 12MP अल्ट्रा वाइड और 12MP का वाइड एंगल कैमरा शामिल है. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP का ट्रू डेप्थ कैमरा मिलेगा. आईफोन 12 के कैमरे Smart HDR 3, 4K Dolby Vision HDR रिकॉर्डिंग और नाइट मोड को सपोर्ट करते हैं.
Apple iPhone 12 Price
Buy Apple iPhone on Discount :Apple iPhone 12 दो स्टोरेज ऑप्शन- 64GB और 128GB में आता है. इसके बेस मॉडल की कीमत 55,900 रुपये है. वही, इसका टॉप मॉडल 60,900 रुपये में आता है. इस आईफोन को 5 तरह के कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पर्पल और व्हाइट में खरीद सकते हैं.