सीएम भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान,प्रत्येक मृतक के परिवार को छत्तीसगढ़ सरकार देगी 50 लाख रुपए की सहायता..

लखनऊः लखीमपुर खीरी मामले में पीड़ित किसानों के लिए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम बघेल ने प्रत्येक पीड़ित किसानों के परिवार को 50 लाख रुपए और पीड़ित पत्रकार के परिवार को भी 50 लाख रुपये देने की घोषणा की है।
सीएम बघेल ने कहा कि पीड़ित परिवारों के साथ पूरा हिंदुस्तान खड़ा हुआ है। छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से प्रत्येक पीड़ित किसानों के परिवार को 50 लाख रुपए और पीड़ित पत्रकार के परिवार को भी 50 लाख रुपये दिए जाएंगे।
सीतापुर होकर लखीमपुर जाने रवाना हुए कांग्रेस नेता
प्रशासन से सहमति बन जाने के बाद राहुल गांधी, भूपेश बघेल और चरणजीत सिंह चन्नी आदि हवाई अड्डे से बाहर निकले हैं। हवाई अड्डे के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ भी उनके साथ हो ली है। बताया जा रहा है सभी लोग पहले सीतापुर जाएंगे। वहां से प्रियंका गांधी को लेकर लखीमपुर खीरी के लिए रवाना होंगे।
मंगलवार को हवाई अड्डे पर धरना देकर लौटे भूपेश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को भी लखनऊ और फिर सीतापुर जाने की कोशिश में थे। वे दोपहर बाद लखनऊ पहुंच गए, लेकिन UP सरकार ने उन्हें हवाई अड्डे से बाहर नहीं निकलने दिया। भूपेश बघेल ने तीन घंटे फर्श पर बैठकर धरना दिया। वहीं से जूम के जरिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की। शाम को वे लखनऊ से दिल्ली लौट गए। मुख्यमंत्री सोमवार को विशेष विमान से लखनऊ जाने वाले थे, लेकिन UP सरकार के कहने पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उनके प्लेन को उतरने की अनुमति नहीं दी।
सुरजेवाला ने CM को शुक्रिया कहा
कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस मुआवजे के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और चरणजीत सिंह चन्नी का शुक्रिया कहा है। उन्होंने लिखा, “भाजपा जीप के टायर के नीचे किसानों व पत्रकार को कुचलेगी और छत्तीसगढ़ व पंजाब सरकारों ने घावों पर मरहम लगाने के लिए 1 करोड़, 50 लाख प्रति सरकार, हर किसान-पत्रकार परिवार को देने का निर्णय किया। यही फर्क है।’



