सिर्फ़ 5000 रुपए लगाकर भारतीय डाक ने शुरू की नई फ्रेंचाइजी योजना

सिर्फ़ 5000 रुपए लगाकर भारतीय डाक ने शुरू की नई फ्रेंचाइजी योजना
भारतीय डाक ने पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी देने की योजना शुरू की है. इसके जरिए आप भी पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी खोल सकते हैं. देश में बेरोजगारी की स्थिति तो किसी से छिपी हुई नहीं है. करोड़ों युवा नौकरी की तलाश कर रहे हैं. ऐसे में सबको सरकारी नौकरी तो मिल नहीं सकती, लेकिन हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं,
पोस्ट ऑफिस से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में तो आप जानते ही होंगे. इसके जरिए मनी ऑर्डर भेजना, स्टैम्प और स्टेशनरी को भेजना, पोस्ट भेजना और मंगवाना, स्मॉल सेविंग अकाउंट खुलवाने जैसे बहुत से काम किए जाते हैं. सरकार पोस्ट ऑफिस की सुविधाओं में लगातार विस्तार भी कर रही है.
‘अंगूरी भाभी’ बनकर फैंस के दिलों पर किया राज साल बाद TV पर लौटकर आई
वर्तमान में देश में करीब 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस हैं. लेकिन देश के कई क्षेत्र ऐसे भी है जहां अभी तक पोस्ट ऑफिस की सुविधा उपलब्ध नहीं है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारतीय डाक ने पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी देने की योजना शुरू की है. इसके जरिए आप भी पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं. यह एक सफल बिजनेस मॉडल बन सकता है और इससे कमाई भी अच्छी हो सकती है. इस योजना से जुड़े आपके कई सवाल हो सकते हैं, उनमें कुछ को हम यहां समझने की कोशिश करेंगे.
इस योजना के तहत पोस्ट ऑफिस दो तरह की फ्रेंचाइजी की सुविधा देता है, जिसमें एक फ्रेंचाइजी आउटलेट की है
दूसरी पोस्टल एजेंट्स की फ्रेंचाइजी है. इनमें से आप कोई भी फ्रेंचाइजी ले सकते हैं.
आउटलेट फ्रेंचाइजी के तहत ऐसे इलाके जहां पोस्ट ऑफिस नहीं है, वहां इसे खोल सकते हैं. पोस्टल एजेंट्स फ्रेंचाइजी में ऐसे एजेंट्स होते हैं, जो शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्टल स्टैम्प्स और स्टेशनरी घर-घर पहुंचाते हैं.



