देश
सिर्फ 5 दिन में डबल हुए ओमिक्रॉन के केस,केंद्र सरकार ने राज्यों के लिए जारी की चेतावनी

ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है। केंद्र ने कहा है कि ओमिक्रॉन कोरोना के पुराने वैरिएंट डेल्टा के मुकाबले 3 गुना तेजी से फैलता है। इसलिए जरूरी उपाय अपनाना शुरू कर दें। ओमिक्रॉन से निपटने के लिए वॉर रूम एक्टिव कर देना चाहिए। नया वैरिएंट सीमा में आ ही न सके, इसके लिए तैयारी कर लें।
देश में ओमिक्रॉन संक्रमण के मामले 200 के पार हो गए हैं। यह संख्या 216 है। सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में दिल्ली और महाराष्ट्र शामिल हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 11 नए केस मिले हैं। राज्य में अब इस वैरिएंट से संक्रमित कुल 65 मरीज हो चुके हैं। दिल्ली में इसके 54 केस हैं। देश में पहले 100 मामले 15 दिन में मिले थे, लेकिन 100 से 200 मामले होने में सिर्फ 5 दिन का समय लगा।



