देश

सिरफिरे ने बंदूक के दम पर 40 छात्रों को बनाया बंधक, चारो तरफ मचा हड़कंप….

West Bengal School Incident: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के मुचिया आंचल चंद्र मोहन हाई स्कूल की क्लास में बुधवार (26 अप्रैल) को एक बंदूकधारी घुस गया. इस शख्स ने कक्षा में छात्रों को बंधक बनाने की कोशिश की, बाद में पुलिस ने बच्चों को बचाया और व्यक्ति को हिरासत में लिया. घटना में किसी को चोट नहीं आई. पुलिस जांच चल रही है. इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने स्कूल में प्रदर्शन भी किया. जिन्हें बाद में समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया.

मालदा के एसपी प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि हमारे पास सूचना आई थी कि बाहरी व्यक्ति (स्कूल में) घुस गया है. बाद में पता चला कि उसके पास हथियार भी हैं. सारे विद्यार्थी सुरक्षित हैं. हमें पता चला कि उसकी अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर कोई समस्या है जिसको लेकर उसने ये किया है. हम इसकी पुष्टि कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संकट को टालने के लिए पुलिस की प्रशंसा की. वे घटना के समय कोलकाता में एक प्रशासनिक बैठक कर रही थीं.

 

गोली मारने की दे रहा था धमकी

 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह व्यक्ति आठवीं कक्षा में घुस गया था. हाथ में बंदूक लिए वह बच्चों और शिक्षक को कथित तौर पर गोली मारने की धमकी दे रहा था. अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति ने कहा कि ‘अगर कोई उसे गोली मारेगा तो वह गोली चला देगा.’ उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान देब बल्लभ नाम के व्यक्ति के रूप में की गई है. आरोपी के कब्जे से बंदूक, तरल पदार्थ युक्त दो बोतलें और एक चाकू जब्त किया गया.

 

Also read सरकार ने बनाई नई योजना, अब राशन की दुकान से म‍िलेगा गैस स‍िलेंडर…

 

 

 

मुख्यमंत्री ने क्या कहा?

 

West Bengal School Incidentपुलिस ने बताया कि हादसे के बाद परेशान अभिभावक स्कूल पहुंचे हालांकि, घटना के बाद कक्षाएं स्थगित कर दी गईं. मुख्यमंत्री ने राज्य सचिवालय में पत्रकारों से कहा, “मालदा स्कूल में बंदूक लहराने वाले व्यक्ति का मामला पागलपन का नहीं हो सकता.”

Related Articles

Back to top button