मनोरंजन

सिनेमाघरों में छप्पर फाड़ कमाई कर रही अमिताभ बच्चन की ये फिल्म

Uunchai मुंबई । सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी अमिताभ बच्चन की फिल्म Uunchai सिनेमाघरों में छपरफाड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने अपने पहले दिन के मुकाबले तीसरे दिन चार गुना कलेक्शन किया। Uunchai सभी वर्ग के दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। यही कारण है कि शुक्रवार के डिस्ट्रीब्यूटर ने Uunchai के शोज पहले दिन के मुकाबले डबल कर दिया है।

 

यह भी पढ़े :राजधानी में भीषण विस्फोट, एक ही झटके में 6 की मौत 81 घायल

Uunchai फिल्म की कहानी चार दोस्तों के आस पास बुनी गई है। अमिताभ, डैनी, अनुपम और बोमन ईरानी ने चार दोस्तों का किरदार निभाया है। इस फिल्म के जरिए लगभग सात साल बाद सूरज बड़जात्या ने वापसी की है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श कि माने तो इस फिल्म ने अपने पहले दिन 1.81 करोड़, दूसरे दिन 3.64 करोड़ और तीसरे दिन 4.71 करोड़ का कलेक्शन किया है। Uunchai ने कुल मिलाकर 10.16 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

 

Related Articles

Back to top button