Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

सिटी बस से जेवरात से भरी लेडिस पर्स की चोरी, पुसौर थाने में दर्ज एफआईआर

Raigarh News *रायगढ़* । आज दिनांक 18/05/2022 को श्रीमती खुशबु बरेठ पति रामेश्वर निर्मलकर, उम्र 24 वर्ष, निवासी पंजरी प्लांट थाना चक्रधरनगर द्वारा थाना पुसौर में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 01/05/2022 को सुबह 09:30 बजे सिटी बस क्रमांक CG13-Q-0721 में अपनी ननद एवं जेठानी के साथ रायगढ़ से सवार होकर मौसी की शादी में शामिल होने के लिए ग्राम सुपा जा रही थी । रिपोर्टकर्ता बताई कि साथ में घरवाले सात-आठ कपड़ों से भरी बैग एवं लेडिस पर्स में जेवरात रखे थे । बस से सुपा में उतरे तो बस कन्डेंक्टर कपड़ो से भरी बैग दिया पर गहनों से भरी लेडिस पर्स नहीं दिया । बस के जाने के बाद पता चला तो बस का पीछा किया बस चन्द्रपुर पहुँच गयी थी । तब कन्डेक्टर से पुछताछ करने पर बताया कि ग्राम बडे भण्डार एवं ग्राम कठली में सवारी बस से उतरे हैं जिसमें एक व्यक्ति लेडिस पर्स को लेकर संभवत: ग्राम बड़े भण्डार में उतरा है | जब रास्ते का सीसीटीवी कैमरा चेक किये तो वह व्यक्ति दिख रहा है परन्तु बस कन्डेक्टर का आचरण भी संदेहास्पद है । थाना पुसौर में अज्ञात आरोपी पर धारा 379 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । महिला बताई कि लेडिस पर्स में सोने का एक नग रानी हार, एक नग सोने का हार, एक नग सोने का कर्ण फुल, एक नग सोने बड़ा वाला नग, एक नग सोने का मांग टीका, एक नग सोने का मंगलसूत्र तथा चांदी का एक नग पायल, दो नग हाफ करधन, एक नग बाजुबंध, 6 नग बिछिया, 6 नग अंगुठी 02 नग चाबी छल्ला एवं लगभग 800 रूपये नगद रकम एवं आधार था ।

Related Articles

Back to top button