मनोरंजन

सारा ने वोग मैगजीन के लिए किया फोटोशूट, ऐक्ट्रेस ने बिंदी लगाकर दिए पोज…

Sara Ali Khan बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान VOGUE मैगजीन के डिजिटल कवर पेज पर नजर आईं। सारा ने मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है, जिसका एक बट्स वीडियो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में सारा बिंदी लगाकर फोटोशूट करवाते हुए दिखाई दे रही हैं।

एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो

वीडियो में सारा अलग- अलग आउटफिट में नजर आ रही हैं। उन्होंने बिंदी लगाकर कैमरे के सामने जमकर पोज दिए। वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘विंटेज बिंदी’। इससे पहले सारा ने कवर पेज का एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें वह सिल्की ग्रीन साड़ी में दिखाई दीं। फोटो सामने आते ही कुछ लोगों सारा की तारीफ कर रहे तो कई लोग उनके एक्सप्रेशन और ड्रेस को लेकर उन्हें ट्रोल करते हुए भी नजर आ रहे हैं।

सारा का वर्कफ्रंट

सारा अली खान के वर्क फ्रंट की बात करे तो 2 जून सारा की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है।

 

Read more पेड़ से टकराकर खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत….

 

 

 

Sara Ali Khan अब वह जल्द ही आदित्य रॉय कपूर के साथ फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ में नजर आएंगी। अनुराग बासु द्वारा निर्देशित यह फिल्म अगले साल मार्च 2024 में रिलीज होने वाली है। फिल्म में आदित्य, सारा के अलावा अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख जैसे सितारे भी नजर आएंगे। इसके अलावा उनके पास ‘ऐ वतन मेरे वतन’ और फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ भी है।

Related Articles

Back to top button