सारथी समाज के द्वारा छात्र-छात्राओं का प्रतिभा सम्मान
रायगढ़।बौद्धिक विकास समिति के तत्वधान में सारथी समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान पॉलिटेक्निक ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायगढ़ लोकसभा के सांसद श्रीमती गोमती साय, विशिष्ट अतिथि ओ.पी. चौधरी, पूर्व विधायक शमशेर सिंह, पूर्व विधायक चैन सिंह शामले, पूर्व विधायक रोशनलाल अग्रवाल, सारथी समाज के अध्यक्ष बाबा गंगाधर सोनवानी समारोह में उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर स्वागत गीत से हुई, इसके पश्चात अतिथियों का पुष्प गुचछ से स्वागत हुआ, अतिथियो प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में आभार पूर्व विधायक मालखरोदा चैन सिंह शामले द्वारा की गई
रायगढ़ लोकसभा सांसद गोमती साय ने कहा कि सभी समाज के लोगों को अपने अपने समाज के प्रति एकजुट होकर कार्य करना चाहिए,जिससे समाज के साथ ही देश की प्रगति में सहयोग सके। सारथी समाज के द्वारा छात्र छात्राओं को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया यह एक अच्छी पहल है,और इसे निरंतर किया जाना चाहिए।