सामु. स्वा. केन्द्र तमनार में दिव्यांग शिविर आयोजित
रायगढ़। (RGH NEWS ) कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के दिशा-निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नई दिल्ली द्वारा संचालित दिव्यांगजन के लिए विशिष्ट पहचान पत्र परियोजना के तहत जिले के दिव्यांगजनों को यूनिक आई डी कार्ड जारी किया जाना है। इस हेतु कार्यालय कलेक्टर (समाज कल्याण शाखा) जिला रायगढ़ के तत्वाधान में 24 जुलाई 2019 को सामु. स्वा. केन्द्र तमनार में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया।
[carousel_slide id=’608′]
जिसमें अस्थिबाधित 50, नेत्र रोग 45, मानसिक रोग 11, नाक,कान,गला रोग 35 कुल 141 दिव्यांगजनों का यूनिक आई डी कार्ड बनाने हेतु आवेदन प्राप्त हुए एवं अन्य 24 रोगी को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। दिव्यांग शिविर में स्वास्थ्य विभाग के डॉ. आर.एन.मण्डावी (नाक,कान,गला रोग) मेडि. कॉलेज रायगढ़, डॉ. आर.के. गुप्ता (हड्डी रोग) मेडिकल कॉलेज रायगढ, डॉ. अशोक कुमार अग्रवाल (सिकल सेल) एमसीएच रायगढ़, डॉ. श्रीमती मीना पटेल (नेत्र रोग) मेडिकल कॉलेज रायगढ़़़, डॉे. सिद्धार्थ सिन्हा (फि.थे.) डीडीआरसी रायगढ़, श्री अर्जुन बेहरा (नेत्र सहा. अधि.) सामु.स्वा.केन्द्र तमनार, श्री चक्रधर पटेल (ऑडियोलॉजिस्ट) जतन केन्द्र रायगढ़ एवं डॉ. डी.एस. पैंकरा खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं समस्त अधिकारी कर्मचारीगण द्वारा सेवायें दी गई।