सामु. स्वा. केन्द्र घरघोड़ा में दिव्यांग शिविर आयोजित
रायगढ़ – RGH NEWS कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के दिशा-निर्देश एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. एन.केशरी के मार्गदर्शन में भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नई दिल्ली द्वारा संचालित दिव्यांगजन के लिए विशिष्ट पहचान पत्र परियोजना के तहत जिले के दिव्यांगजनों को यूनिक आई डी कार्ड जारी किए जाने हेतु विकासखण्डवार शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
समाज कल्याण शाखा रायगढ़ के तत्वाधान में आज सामु. स्वा. केन्द्र घरघोड़ा में दिव्यांग शिविर आयोजित किया गया। जिसमें जिसमें अस्थिबाधित 38, नेत्र रोग 16, मानसिक मंदता 1, नाक,कान,गला रोग के 13, सिकल सेल के 3, मस्तिष्क पक्षाघात 4 कुल 75 दिव्यांगजनों का यूनिक आई डी कार्ड बनाने हेतु आवेदन प्राप्त हुए एवं अन्य 10 को फिजियोथेरेपी हेतु जतन केन्द्र रायगढ़ रिफर किया गया।
दिव्यांग शिविर में स्वास्थ्य विभाग के डॉ. आर.एन.मण्डावी (नाक,कान,गला रोग) मेडि. कॉलेज रायगढ़, डॉ. आर.के. गुप्ता (हड्डी रोग) मेडिकल कॉलेज रायगढ़, डॉ. अशोक कुमार अग्रवाल (सिकल सेल) एमसीएच रायगढ़, डॉ. सिद्धार्थ सिन्हा (फि.थे.) डीडीआरसी रायगढ़, श्री अर्जुन बेहरा (नेत्र सहा. अधि) सामु.स्वा.केन्द्र तमनार, श्री चक्रधर पटेल (ऑडियोलॉजिस्ट) जतन केन्द्र रायगढ़ एवं डॉ. एस.एन. उपाध्याय खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं समस्त अधिकारी-कर्मचारीगण द्वारा सेवायें दी गई।
आगामी विकासखण्डवार अंतर्गत खरसिया में 7 अगस्त को, बरमकेला में 8 अगस्त को एवं सारंगढ़ में 13 अगस्त को दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जाएगा।