देश

सात फेरे ले रही थी दुल्हन तभी एक साथ पहुंचे पांच प्रेमी, फिर खोल दी पोल

Ex-Boyfriends in Marriage: हुबेई । शादी से पहले हर किसी का अतित होता है, वहीं शादी को एक ऐसा पवित्र बंधन जाता है जिसमें लोग एक-दूसरे के साथ जीने- मरने की कसमें खाते हैं। दरअसल, आज हम आपको एक ऐसी शादी के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां दुल्हन ने अपने 5 एक्स-बॉयप्रेंड को निमंत्रण दिया था। इतना ही नहीं पूरे समारोह में उन्हें खास ट्रीटमेंट दी गई और खाने की स्पेशल टेबल भी लगवाई गई। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिस पर यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

एक्स बॉयफ्रेंड्स के दिया स्पेशल ट्रीट
बता दें कि हुबेई प्रांत में ये शादी 8 जनवरी को हुई थी। इसकी फोटोज चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाई हुई हैं। इन फोटोज में एक खाने की मेज पर पांच लड़के बैठे हुए हैं। दावा किया जा रहा है कि ये सभी दुल्हन के एक्स बॉयफ्रेंड्स हैं, जिनको खास तौर से शादी में बुलाया गया। बता दें कि बकायदा मेज पर इन सभी के आगे नेम प्लेट भी लगी हुई थी, जिस पर ‘टेबल ऑफ एक्स-बॉयफ्रेंड’ भी लिखा था। ये सभी भले ही एक साथ बैठे थे, लेकिन कुछ असहज लग रहे थे। उनके साथ मेज पर दो महिलाएं भी बैठी हुई थीं।

Read more:राम वनगमन पथ से जुड़ेगी तातापानी स्थित रामचौरा पहाड़ी: मुख्यमंत्री श्री बघेल

यूजर दे रहे ऐसे रिएक्शन
Ex-Boyfriends in Marriage: वायरल फोटोज को देख यूजर्स ने इसे ‘सबसे अजीब भोजन’ बताया है. एक यूजर ने लिखा- विवाह में अपने एक्स-बॉयफ्रेंड्स को बुलाना बड़ी हिम्मत की बात है। इससे संबंध खराब भी हो सकते थे, तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा-आखिर दुल्हन साबित क्या करना चाहती थी। तीसरे यूजर ने लिखा- मैं सच में हैरान हूं. एक अन्य यूजर ने लिखा- बेचारा दूल्हा क्या सोच रहा होगा? कुछ यूजर्स ने दुल्हन के इस कारनामे पर गुस्सा भी जताया

Related Articles

Back to top button