छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

सर्व आदिवासी समाज ने बनाई ‘हमर राज पार्टी’,50 सीट में उतारेगी प्रत्याशी, आदिवासीयो हित में करेगी काम

छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज अब चुनावी मैदान पर उतरने जा रहा है। शनिवार को रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान समाज के पदाधिकारियों ने अपने राजनीतिक दल ‘हमर राज पार्टी’ की घोषणा की। पार्टी के प्रमुख अरविंद नेताम ने बताय की प्रदेश के 50 विधानसभा सीटों में वे अपने प्रत्याशी उतारेंगे।
अरविंद नेता ने कहा हमार राज पार्टी का भारतीय निर्वाचन आयोग में पंजीयन हो गया है। ‘हमार राज पार्टी’ के अध्यक्ष अकबर राम कोर्राम को बनाया गया है। कार्यकारी अध्यक्ष बीएस रावते को बनाया गया है। पार्टी के महासचिव विनोद नागवंशी और महेश रावटे कोषाध्यक्ष रहेंगे। हमर राज पार्टी सर्व आदिवासी समाज के अंदर ही रहेगी।

पत्रकारवार्ता करते ‘हमर राज पार्टी’ पदाधिकारी
इसलिए बनाई पार्टी

पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमर राज पार्टी प्रमुख अरविन्द नेताम ने कहा लंबे समय से सर्व आदिवासी समाज अपने समाज की मांग को लेकर आंदोलन कर रहा है लेकिन आज तक समाज की मांगों पर ध्यान नही दिया गया । छत्तीसगढ़ में संवैधानिक प्रावधान के तहत आदिवासी समाज को 32% आरक्षण नहीं मिला है। और भी हमारे समाज की प्रमुख मांगे थी जिनके लिए किसी भी सरकार ने काम नही किया इसलिए हमने पार्टी बनाई है ।

इस बार त्रिकोणी मुकाबला देखने को मिलेगा

सर्व आदिवासी समाज की ओर से बनाई गई पार्टी को लेकर अरविंद नेताम ने कहा की बस्तर संभाग की सभी 12 विधानसभा सीटों पर हमारे प्रत्याशी उतरेंगे इसके अलावा अन्य समाज के लोगों से भी पार्टी से जुड़ने की बात की जा रही है। इस बार छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में त्रिकोणी मुकाबला देखने को मिलेगा। हमार राज पार्टी समाज के हितों को कम करने के उतर रही है। पिछले 77 सालों से आदिवासियों का शोषण किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में 20 सालों में सरकार ने आदिवासी समाज का वादा पूरा नहीं किया।लंबे समय तक आंदोलन करके हमने समाज की लड़ाई लड़ी। अब राजनीतिक रूप से बनाई गई हमर राज पार्टी समाज हित में काम करेगी।

Related Articles

Back to top button