Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
स्वास्थ्य

सर्दियों में प्याज भाजी खाने से मिलते हैं गजब के फायदे

Pyaz Bhaji Khaane Ke Faydeदेश में इन दिनों ठंड ने दस्तक दे दी है। कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे दिनों में सेहत का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। सर्दियों में ज्यादातर हरी सब्जियों का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है। हरे प्याज में विटामिन ए और सी पर्याप्त मात्रा में मौजूद होता है, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक होता है।  अगर आप प्याज की हरी प्याज (प्याज भाजी) का सेवन करते हैं तो इससे शरीर को मिलने वाले फायदे के बारे में जरूर जान लें।

सर्दियों में हरी प्याज/प्याज भाजी खाने के फायदे (Benefits of eating green onions in winter)

हड्डियां होंगी मजबूत

सर्दियों में हरी प्याज खाने से हड्डियां मजबूत होती है। हरी प्याज में कैल्शियम मौजूद होता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाता है। हरे प्याज के सेवन से आप डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और कैंसर आदि रोगों से खुद को सुरक्षित रखते हैं।

हृदय संबंधी रोगों से छुटकारा

हरे प्याज को अपनी डाइट में शामिल कर आप हृदय संबंधी रोगों को दूर कर सकते हैं। हरे प्याज के सेवन से खून के थक्के बनने की प्रक्रिया से बचाव होता है। इसकी वजह से हार्ट अटैक होने का जोखिम कम हो जाता है। इसके साथ ही ये कोलेस्टॉल और ब्लड प्रेशर को नॉर्मल करता है, जिसके कारण हृदय संबंधी रोग होने की संभावना कम हो जाती है।

Read more: RaigarhNews: रोस्टर बनाकर नक्शा बटांकन के काम में लायें तेजी-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल

खांसी-जुकाम से देगा राहत

सर्दियों में अगर आप भी खांसी-जुकाम से परेशान रहते हैं और बिल्कुल भी आराम नहीं हो रहा है तो आपको हरे प्याज का सेवन कर सकते हैं। इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो जुकाम की समस्या को कम करता है।

पेट से जुड़ी परेशानी होगी दूर

अगर आपको पेट से जुड़ी कोई भी परेशानी हो रही है तो भी आप इसको खा सकते हैं ये पाचन तंत्र को सुधाने में सहायक होती है.आपको आपको सेहतमंद बनाने में भी काफी मददगार हैं.

कैंसर की कोशिकाओं के कम करने में मददगार

Pyaz Bhaji Khaane Ke Fayde हरे प्याज में ऐसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो कैंसर को कम करते हैं। इसमें एलिल सल्फाइड कंपाउड होता है, जो कैंसर की कोशिकाओं को बनने से रोकते हैं। इसके साथ ही हरे प्याज में मेथेनॉलिक तत्व कैंसर होने की संभावनाओं को कम करता है।

Related Articles

Back to top button