टेक्नोलोजी

सर्दियों में खर्च करें 800 रुपये और पाएं रजाई से छुटकारा

Mini heater:सर्दी में जिस डिवाइस का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है, तो वो है हीटर. हीटर घर को गर्म तो रखता है, लेकिन बिजली के बिल को भी बढ़ा देता है. बिना हीटर के घर में रहना मुश्किल हो जाता है. सीजन के आते ही हीटर की कीमत भी काफी बढ़ जाती है. लेकिन हम आपको ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपका घर गर्म रहेगा और बिजली का बिल भी जीरो आएगा. 800 रुपये में आपका सारा काम हो जाएगा. आइए जानते हैं इस डिवाइस के बारे में

फ्लैम हीटर को आपके घर और ऑफिस को गर्म करने के लिए बनाया गया है. आउटलेट में प्लग करते ही घर मिनटों में गर्म हो जाएगा. यह काफी कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है. इसको एक कमरे से दूसरे कमरे में शिफ्ट किया जा सकता है. यह घर, ऑफिस प्लेस, बेसमेंट और गैरेज जैसे स्थानों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. आप टेम्परेचर को सेच कर सकते हैं. यह डिवाइस ओवरहीट प्रोटेक्शन के साथ आता है.

Read more:हॉलीवुड में हाथ आजमाएंगे रणबीर कपूर 

BIYALI 900W FLAME HEATER Price In India

Mini heater:फ्लैम हीटर को मार्केट या फिर ऑनलाइन खरीद सकते हैं. अगर आप फ्लिपकार्ट से फ्लैम हीटर को खरीदते हैं तो सस्ते में मिल सकता है. BIYALI 900W FLAME HEATER की कीमत वैसे तो 1,599 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर 799 रुपये में उपलब्ध है. इसका डिजाइन भी आपको काफी पसंद आएगा

Related Articles

Back to top button