सर्दियों में इस तरह रखें बालों का खयाल, रहेंगे हेल्दी और मजबूत
Hair care tips:सर्दियों में सेहत के साथ बालों का भी अधिक ध्यान रखने की जरूरत होती है. इस मौसम में बालों में रूसी होना आम है. बहुत लोगों को इस मौसम स्कैल्प के रूखेपन का सामना भी करना पड़ता है. ऐसे में स्कैल्प के रूखेपन को दूर करने और बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए बहुत से लोग कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इनका असर ज्यादा दिन तक नहीं दिखाई देता है. ऐसे में जरूरी है कि आप बालों की देखभाल के लिए कुछ टिप्स फॉलो कर सकते हैं. ये टिप्स आपके बालों को प्राकृतिक रूप से हेल्दी बनाए रखने में मदद करते हैं. आइए जानें हेल्दी बालों के लिए आप कौन से टिप्स फॉलो कर सकते हैं.
ऑयल मसाज
सर्दियों के मौसम में स्कैल्प ड्राई हो जाता है. ऐसे में स्कैल्प को हाइड्रेटेड रखना बहुत ही जरूरी है. स्कैल्प को हाइड्रेटेड रखने के लिए आप आप नियमित रूप से स्कैल्प की मसाज कर सकते हैं. सप्ताह में कम से कम 2 से 3 बार स्कैल्प की मसाज करें. ये स्कैल्प हाइड्रेटेड रहता है. ये आपको रूसी, बाल टूटने और झड़ने की समस्या से भी बचाने का काम करता है.
Read more:मलाइका की हॉट फोटोज ने बढ़ाई फैंस के दिलो की धड़कन
शैंपू
सर्दियों में बालों के लिए माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें. ऐसे शैंपू का इस्तेमाल करें जिनमें कमिकल न हो. ऐसे शैंपू जो एसएलएस मुक्त हो. ऐसे शैंपू का इस्तेमाल करने से बालों का नेचुरल ऑयल बना रहता है. इससे आप स्कैल्प के रूखेपन से खुद को बचा पाते हैं.
हेयर मास्क
Hair care tips:सर्दियों में आप हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये बालों को गहराई से पोषण देने का काम करता है. कोशिश करें कि आप बाजार हेयर मास्क की बजाए घर के बने हेयर मास्क का इस्तेमाल करें. ये केमिकल रहित होता है. केले और अंडे आदि का इस्तेमाल करके हेयर मास्क बना सकते हैं.