बिजनेस

सरसों तेल के दाम में एक बार फिर आई तेजी, जानें कब तक घटेंगे रेट….

Mustard Oil Price: तेल-तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को कारोबार का मिला-जुला रुख रहा. सरसों तेल-तिलहन के भाव में मामूली बढ़त देखने को मिली जबकि सोयाबीन तिलहन के भाव में मामूली गिरावट दर्ज हुई. मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन तेल, बिनौला, कच्चा पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन तेल के दाम पूर्वस्तर पर बंद हुए. बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में 0.1 प्रतिशत की मामूली गिरावट है जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में 0.5 प्रतिशत का मामूली सुधार है.

 

फिर से महंगा हुआ सरसों तेल! जानिए मूंगफली और सोयाबीन सहित इन खाद्य Oil का ताजा रेटसांकेतिक फोटो.
दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को कारोबार का मिला-जुला रुख रहा. सरसों तेल-तिलहन के भाव में मामूली बढ़त देखने को मिली जबकि सोयाबीन तिलहन के भाव में मामूली गिरावट दर्ज हुई. मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन तेल, बिनौला, कच्चा पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन तेल के दाम पूर्वस्तर पर बंद हुए. बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में 0.1 प्रतिशत की मामूली गिरावट है जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में 0.5 प्रतिशत का मामूली सुधार है.

सूत्रों ने कहा कि सरकार ने आगामी एक अप्रैल से सोयाबीन डीगम तेल के शुल्कमुक्त आयात की कोटा प्रणाली को खत्म कर दिया है और आयात के जो ऑर्डर पहले दिये गये हैं केवल वही तेल 31 मार्च तक आएगा. सूत्रों ने सरकार के इस कदम की सराहना की और मांग की कि सरकार को केवल खाद्य तेलों के संदर्भ में अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) की एक सीमा को तय कर देनी चाहिये, क्योंकि यह एमआरपी कोई खुदरा विक्रेता कंपनी 20 रुपये तो कोई दूसरी कंपनी 70-80 रुपये तक अधिक रखती हैं.

सरसों तेल-तिलहन कीमतों में सुधार आया

Mustard Oil Price:सूत्रों ने कहा कि यह एमआरपी दीमक की तरह देश के तेल उद्योग को खोखला कर रहा है. इसी की वजह से वैश्विक कीमतों के गिरावट का लाभ आम उपभोक्ताओं को नहीं मिल पाया है. उन्होंने कहा कि केवल खाद्य तेल के मामले में सरकार यह तय कर दे कि इसका अधिकतम खुदरा मूल्य 20-25 रुपये किलो से अधिक नहीं रखा जा सकता. सूत्रों ने बताया कि किसानों द्वारा नीचे भाव में बिक्री नहीं करने से सरसों तेल-तिलहन कीमतों में सुधार आया.

 

Also Read Apple Watch होगी BAN! कंपनी ने किया नियम उल्लंघन….

  • सरसों तिलहन – 6,695-6,745 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल.
  • मूंगफली – 6,675-6,735 रुपये प्रति क्विंटल.
  • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,780 रुपये प्रति क्विंटल.
  • मूंगफली रिफाइंड तेल 2,490-2,755 रुपये प्रति टिन.
  • सरसों तेल दादरी- 13,400 रुपये प्रति क्विंटल.
  • सरसों पक्की घानी- 2,040-2,170 रुपये प्रति टिन.
  • सरसों कच्ची घानी- 2,100-2,225 रुपये प्रति टिन.
  • तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल.
  • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,250 रुपये प्रति क्विंटल.
  • सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,200 रुपये प्रति क्विंटल.
  • सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,650 रुपये प्रति क्विंटल.
  • सीपीओ एक्स-कांडला- 8,450 रुपये प्रति क्विंटल.
  • बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 11,800 रुपये प्रति क्विंटल.
  • पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,100 रुपये प्रति क्विंटल.
  • पामोलिन एक्स- कांडला- 9,100 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल.
  • सोयाबीन दाना – 5,575-5,675 रुपये प्रति क्विंटल.
  • सोयाबीन लूज- 5,320-5,340 रुपये प्रति क्विंटल.
  • मक्का खल (सरिस्का)- 4,010 रुपये प्रति क्विंटल

Related Articles

Back to top button