देश

सरकार ने बढ़ाया इन योजनाओ का प्रीमियम

Premium increase: अगर आपने भी सरकारी योजनाओं में निवेश किया है तो आपके लिए जरूरी खबर है. दरअसल, सरकार ने 7 साल बाद प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) योजनाओं में संशोधन किया है. दोनों ही योजनाओं की प्रीमियम में बढ़ोतरी कर दी गई है. दोनों ही योजनाओं में 1.25 रुपये प्रति प्रीमियम की बढ़ोतरी की गई है. आपको बता दें कि इससे आपको पूरे 4 लाख रुपये का फायदा उठा सकते हैं. आइये जानते हैं अपडेट्स.

अब कितने देने होंगे प्रीमियम?

अगर आपने भी इनमें से कोई स्कीम ले रखा है तो अब आपको इसके लिए अधिक पैसे चुकाने पड़ेंगे. इसके लिए आपका किसी सरकारी बैंक में खाता होना चाहिए. इन दोनों स्कीम में इंवेस्टमेंट की रकम काफी कम है. पहले इन दोनों योजनाओं में बीएस 342 रुपये ही निवेश करना पड़ता था, लेकिन अब सरकार की तरफ से प्रीमियम बढाए जाने के बाद दोनों स्कीम्स को मिलाकर आपको पूरे साल में 456 रुपये ही जमा करने पड़ेंगे. आइये जानते हैं दोनों योजनाओं के बारे में कि कैसे आप एक मामूली निवेश में बड़ा फायदा ले सकते हैं.

Read more:‘देसी गर्ल’ने पीली बिकिनी में दिखाया, अपना कातिलाना फिगर

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के डिटेल्स

-इसके तहत बीमा धारक की मृत्यु हो जाने पर नॉमिनी को 2 लाख रुपये मिलते हैं.
– 18 से 50 साल तक कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकता है.
– इसमें आपको सिर्फ 436 रुपये सालाना प्रीमियम देना पड़ता है.
– यह एक टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी हैं.
– ये बीमा सालभर के लिए होता है.

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

Premium increase: इसमें बीमा धारक की मृत्यु होने पर या पूरी तरह से विकलांग हो जाने पर 2 लाख रुपये का मुआवजा मिलता है.
– इस योजना के तहत अगर बीमा धारक आंशिक तौर पर स्थाई रूप से विकलांग हो जाता है तो उसे 1 लाख रुपये का कवर मिलता है.
– इसमें 18 से 70 साल तक की उम्र का कोई भी व्यक्ति कवर ले सकता है.
– इस योजना का सालाना प्रीमियम 20 रुपये है.

Related Articles

Back to top button